ढाई करोड़ से होगा सिराथू ब्लॉक के गावों का विकास
कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात
सिराथू कौशाम्बी।
विकास खंड सिराथू क्षेत्र के गावों का विकास करीब ढाई करोड़ की लागत से कराया जाएगा। इस रकम से नाली_नाल, इंटर लाॅकिंग व स्ट्रीट लाइट के लगभग 30 कार्य होंगे। शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में यह प्रस्ताव पास कर दिया गया है। सिराथू विकासखंड क्षेत्र में कुल 79 गाँव है। अधिकतर गाँव नाला _नाली इंटर लॉकिंग व् स्ट्रीट लाइट आदि की समस्या सिर चढ़कर बोल रही हैं।
इसकी जानकारी होने पर ब्लॉक प्रमुख शीतू मौर्य गंभीर हो गई। शुक्रवार को ब्लॉक सभागार मे क्षेत्र पंचायत की बैठक बुलाई।इसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों से पूछा कि कौन-कौन सी प्रमुख समस्याएं हैं। प्रधानों से भी समस्याओं की जानकारी ली सभी का सुझाव लेकर ढाई करोड़ की लागत से 30 कार्यों की कार्य योजना बनाई गई।
अधिकतर सदस्यों ने बताया की जल जीवन मिशन की पाइप बिछाने के दौरान गाँवों कि सड़कें खोद गई है। जिससे अब बारिश में दिक्कत हो रही है। प्रमुख ने इस बात पर सीडीओ को पत्र लिखा दिया है। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश मौर्य, विकास खंड अधिकारी भावेश शुक्ला, एडीओ पंचायतआदिi लोग उपस्थित रहे।
Comment List