वॉलीबॉल : गोरखपुर विजेता देवरिया बना उप विजेता 

वॉलीबॉल : गोरखपुर विजेता देवरिया बना उप विजेता 

कुशीनगर। ओपन राज्य आमंत्रण पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सेमी फाइनल मैच वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट कॉलेज, गोरखपुर बनाम देव प्रयाग अकैडमी, प्रयागराज के बीच हुआ जिसमें 25 अंक प्राप्त कर वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट कॉलेज, गोरखपुर प्राप्त किया तथा फाइनल मैच वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट कॉलेज गोरखपुर बनाम देवरिया छात्रावास के बीच हुआ , जिसमें 2 से 1अंक से वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट कॉलेज गोरखपुर विजेता तथा उपविजेता देवरिया छात्रावास रही इन सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार श्री विनय राय अध्यक्ष कुशीनगर महोत्सव के द्वारा वितरित किया गया।

इस अवसर पर विनय राय, सूरज कुमार, पंकज यादव, राजेंद्र सिंह राजू, ममता भारती, दुर्गावती तथा निर्णायक मंडल शिवशंकर यादव, संकट सिंह, व्यास चतुर्वेदी, राजेश पटेल, अमित बच्चन, नर्मदा राय आदि लोग उपस्थित थे, अंत में कीड़ा अधिकारी कुशीनगर के द्वारा आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया

Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे 
स्वतंत्र प्रभात  गोंडा।   बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रघु बाबा मंदिर के तत्वाधान में एक बैठक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|