आबादी के बीच हो रहा कचरा डंप, आरआरसी सेंटर हो रहा बेमतलब
कूड़ा-कचरा डंप होने से आस-पास के लोगों में संक्रामक बिमारियों के फैलने का खतरा
On
महराजगंज। (मनोज पाण्डेय) नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमहवा में जिम्मेदारों के अनदेखी के कारण सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। जिससे लोगों को तमाम तरह की संक्रमित बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं ग्राम पंचायत में मुख्य सड़क के पटरी पर आबादी के बीच कूड़ा-कचरा डंप किया जा रहा है।
आबादी के बीच कूड़ा डंप होने से लाखों के लागत से बना आरआरसी सेंटर बेमतलब साबित हो रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। आबादी के बीच कूड़ा-कचरा डंप होने से आस-पास के लोगों में संक्रामक बिमारियों के फैलने का प्रबल आशंका बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमहवा स्थित जल जीवन मिशन बाउंड्री के पास मुख्य सड़क के पटरी पर आबादी के बीच कूड़ा-कचरा डंप किया जा रहा है। ऐसे में आबादी के बीच कचरा डंप होने से लाखों के लागत से बना कूड़ा-कचरा निस्तारण केंद्र बेमतलब साबित हो रहा है। कचरे का निस्तारण न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा आस-पास के लोगों को दुर्गंध का भी सामना करना पड़ रहा है। कचरे से उठ रही दुर्गंध से राहगीर भी खासा परेशान हैं।
तेज हवाओं के कारण कूड़ा-कचरा हवाओं में उड़कर जगह-जगह बिखर जा रहा है। आबादी के बीच कूड़ा कचरा डंप होने से लोगों को हमेशा संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना रहता है। बेसहारा पशुओं द्वारा कूड़े के ढेर से सब्जियों के छिलके से भरा पालीथिन की थैलियों को निगल जाने से पशुओं की असमय मौत का भी खतरा बना हुआ है।
इस संबंध में प्रभारी एडियो पंचायत योगेश मद्धेशिया ने बताया कि गांव की निरंतर साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मचारी को निर्देशित किया गया है ऐसे में अगर आबादी के बीच कूड़ा-कचरा डंप किया गया है तो सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
एरोमा हेल्थ केयर, लखनऊ (AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW) ,(PROP. SANGEETA KURIYAL) का फर्जीवाड़ा !
04 Jan 2025 22:23:12
SANGEETA KURIYAL -PROPRITER AROMA HEALTHCARE LUCKNOW लखनऊ , उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश की जनता मौत के मुहं में, उत्तर प्रदेश...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List