डेढ़ दर्जन उल्टी दस्त से पीड़ित ! जिले के डॉक्टर टीम करने पहुंची उपचार

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

डेढ़ दर्जन उल्टी दस्त से पीड़ित ! जिले के डॉक्टर टीम करने पहुंची उपचार

अझुवा कौशांबी

आदर्श नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नंबर 3 शांती नगर (डेरा) में बीते रविवार से उल्टी दस्त का प्रकोप चरम पर है जिसमे एक मासूम की मौत और 13 लोगों का अझुवा सिराथू में उपचार चल रहा है वहीं आज मंगलवार 4 लोग और उल्टी दस्त का शिकार हो गए।जिनमे गंगाराम पुत्र मुंशी उपचार कराने फतेहपुर गए गीता देवी पत्नी राम आसरे, रिचा पुत्री ओमप्रकाश, केसा पत्नी ओमप्रकाश को डॉक्टर ने जिला अस्पताल उपचार हेतु भेज दिया।

वार्ड में बीमारी की सूचना पर जिला अस्पताल से डा.नागेंद्र प्रताप सिंह और अभिषेक श्री वास्तव की टीम इस्माइल पुर कड़ा अधीक्षक डा. सऊद की टीम डा. आसिफ सिद्दीकी,फार्मासिस्ट सुरेश सिंह,प्रदीप सिंह,पूजा मिश्रा,नायब राम ,गौरव ,अशोक कुमार मौके पर पहुंचे हैं अधीक्षक डा सऊद ने बताया 27 लोगो की जांचकर साधारण दवा दी गई ।मिनी जल टंकी , आरओ,मुख्य सप्लाई के बीच 4 स्थानों का पानी नमूना एकत्र कर जांच हेतु भेज दिया गया ।

जानकारी पर पहुंची अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह ने वार्ड वासियों को समझाते हुए कहा कि आप लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत क्यों नहीं किया सफाई नायक को लेकर वार्ड वासी अक्रोशित थे उनकी शिकायत थी नालियों की कभी सफाई नहीं होती थी,2_3 दिन में सफाई कर्मी आकर इधर उधर झाड़ू मार कर चला जाता था । नीरज ने बताया कि कूड़ा का ढेर जेसीबी से उठाकर बिलकुल बगल में स्थित तालाब में गिरा दिया जाता रहा ,सार्वजनिक शौचालय के पास भीषण गंदगी थी,

सप्लाई वाली पाइप लाइन में गंदा पानी घुसता दिखाई दे रहा था, इन सभी कमियों से अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह आउट सोर्सिंग सफाई नायक विनोद मिश्रा पर खपा हो गई और उसकी सेवा समाप्त कर दी ,मिनी पानी टंकी ऑपरेटर को उन्होंने वार्निंग दी । वार्ड में दर्जनों सफाईकर्मियों को लगाकर युद्धस्तर पर ब्लीचिंग,सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया  ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया 
International Desk ब्रिटेन। ब्रिटेन ने एक बड़ा अभियान शुरू किया और भारतीयों सहित देश भर में रह रहे सभी प्रवासियों...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नी|