जटहां–शास्त्रीनगर गंडक सेतु निर्माण की मिली मंजूरी –सतीश चंद्र दुबे
On
ब्यूरो रिपोर्ट – प्रमोद रौनियार
कुशीनगर (स्वतंत्र प्रभात)। 15 वर्षो की अनवरत जारी संघर्ष दैनिक अखबार "स्वतंत्र प्रभात" के पत्रकार प्रमोद रौनियार एवं जनपद के विभिन्न अखबारों द्वारा जारी मुहिम "जटहां–बगहा" गंडक नदी पर पुल पथ निर्माण का आज सपना साकार हो गया। पुल पथ निर्माण योजना की बिहार के चंपारण जिले अखबारों में छाया जटहां घाट से शास्त्रीनगर बगहा सेतु निर्माण की खबर सुनकर यूपी बिहार गंडक सीमावर्ती क्षेत्रों में बेहद खुशी का माहौल बना हुआ हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जटहां बगहा पुल पथ निर्माण कार्य हेतु योजना को स्वीकृति दे दी है। इस महत्वपूर्ण परियोजना की टेंडर जल्द ही किया जाएगा। उक्त बातें केंद्रीय कोयला खान राज्य मंत्री सतीश दुबे ने कही उन्होंने कहा इससे इस क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।
राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने सोमवार को बगहा में भाजपा नेता दीपू तिवारी के आवास पर पत्रकारों से मुखातिब थे। प्रेस कांफ्रेंस जरिए उन्होंने बताया कि लंबे समय से बहुप्रतीक्षित एवं महत्वाकांक्षी परियोजना यूपी बिहार दो राज्य को जोड़ने वाली आरओबी मार्ग जटहां से बगहा पुल पथ निर्माण योजना की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कहा इस पुल का निर्माण क्षेत्रीय परिवहन को सुलभ बनाएगा और दोनों राज्यों के बीच संपर्क को मजबूत करेगा। इस अवसर पर बगहा विधायक राम सिंह, जिला उपाध्यक्ष हदया दुबे, ऋतु जायसवाल, सिप चौबे, अचिंत्य कुमार लल्ला, मनोज सिंह, सतीश वर्मा, सुजीत चौरसिया, नरेंद चाहनी, शैलेश दुबे, अमित पांडेय, शिन तिवारी, संजय पांडेय समेत अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।
व्यापारी मजदूर किसान बोले– धन्यवाद गडकरी एवं सतीश चन्द्र दुबे जी
सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं कोयला एवं खान राजमंत्री मंत्री जमीनी नेता सतीश चन्द्र दुबे को जटहां यूपी से शास्त्रीनगर (बगहा) गंडक सेतु पथ की स्वीकृति प्रदान किए जाने के प्रति दो राज्य के गंडक सीमावर्ती क्षेत्रों की जनता आभार जता रही हैं। जटहां से बगहा पुल निर्माण की बिहार में विभिन्न अखबारों में छपी खबर सुनकर बगहा गंडक दक्षिण पूर्व प्रखंड पिपरासी, दहवा मधुबनी के सैकड़ों गांवो की लाखों जनता सहित यूपी के सीमावर्ती एतिहासिक जटहां बाजार सहित सैकड़ों गांवों की लाखों जनता में उत्साह भरा हुआ है।
बगहा जिला जदयू के प्रखर प्रवक्ता राकेश सिंह एवं पत्रकार प्रमोद रौनियार सहित युवा व्यापारी एवं पूर्व ग्राम प्रधान भोला जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, भाजपा नेता श्रीकांत जायसवाल, लल्लन व्याहूत, सतीश जायसवाल, नंदलाल रौनियार संतोष जायसवाल, ओमप्रकाश व्याहुत संतोष रौनियार, टैचून रौनियार सहित पूरा व्यापारी समाज नितिन गडकरी एवं सतीश चन्द्र दुबे के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए बधाई दी जा रही हैं तथा जटहां बाजार में युवा व्यापारी एक दूसरे की मुंह लड्डू से मीठा कराते हुए खुशी जाहिर कर रहे हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
यह तो कानूनी प्रावधानों को घोर उल्लंघन है’, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को पलटा
20 Dec 2024 16:57:48
प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक नाबालिग से बलात्कार के दो आरोपी को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दी...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List