सांसद राजकुमार चाहर ने फीता काट कर मेले का किया उद्घाटन

सन्तोष कुमार संवाददाता फतेहाबाद
फतेहाबाद-
सांसद राजकुमार चाहर ने फीता काट कर मेले का किया उद्घाटन जिसमें छोटेलाल विधायक जितेंद्र वर्मा नितिन वर्मा और अन्य नेताओं ने लिया भाग आपको बता दें कि थाना फतेहाबाद में श्री कृष्ण जन्मोत्सव कंस मेले को देखने उबरा जन सैलाब ,मेला श्री दधि लीला कमेटी के मेला अध्यक्ष उत्तमचंद ज्वेलर्स ने कमेटी की बात को रखते हुए ,मेला का फीता काटने को सांसद राजकुमार चाहर और छोटेलाल विधायक जितेंद्र वर्मा पूर्व विधायक नितिन वर्मा डॉ राजेंद्र सिंह को बुलाया,
रात को लगभग 10:00 बजे राजकुमार चाहर ने जब फीता काटा तो लोग छोटे लाल विधायक जितेंद्र वर्मा पूर्व विधायक और नितिन वर्मा और जय श्री राम एवं निषाद राज के नारे लगाने लगे, लेकिन सांसद के नहीं लगे नारे ,इस बीच भीड़ ज्यादा शोर करने लगी तो भीड़ का फायदा उठाते हुए एक गुंडा ने हंगामा करना प्रारंभ कर दिया जिसको फतेहाबाद पुलिस ने दबोच कर थाने में बंद किया ,
मेला कमेटी उत्तम चंद ने बताया कि कंस मेला हमारे पूर्वज लगभग 100 साल से पहले से मना रहे हैं और कहा कि मेला हमारा भाईचारा प्रेम को आगे बढ़ने का संकेत देता है जिसमें लोग बड़ी-बड़ी दूर से देखने के लिए आते हैं एवं दुकानदार भी आते हैं मेला कमेटी के सदस्य उत्तम चंद रवि प्रकाश सल्या पियूष गुप्ता मनोज सोनू अबकेश आलोक रौनक आर्यन सुजल कान्हा आनंद पवन सुरेश निषाद ठेकेदार आदि मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List