करीमगंज के सांसद कृपानाथ माला ने रिया बारई को वित्तीय सहायता प्रदान की।

नीट परीक्षा सफलता के साथ उत्तीर्ण की। वहीं, छात्र के गांव वालों ने एमबीबीएस की पढ़ाई का मौका मिलने पर खुशी जाहिर की।

करीमगंज के सांसद कृपानाथ माला ने रिया बारई को वित्तीय सहायता प्रदान की।

असम करीमगंज संवाददाता दैनिक स्वतंत्र प्रभात : सुदूर इलाके की रहने वाली रिया बारई ने यह साबित कर दिया कि यदि नेक इच्छाशक्ति और सच्ची सोच हो तो किसी भी बाधा को पार कर विकास की राह पर आगे बढ़ना संभव है। मालूम हो कि पिता राजू बारई और माता नीता बारई की बेटी रिया बारई करीमगंज जिले के बामकृष्णनगर विधानसभा के विद्यानगर गांव की रहने वाली हैं, लेकिन उन्होंने रामकृष्णानगर के एक अस्थायी घर में रहकर लगन से पढ़ाई की और नीट की परीक्षा सफलता के साथ पास की।IMG_20240904_175319
 
वहीं एमबीबीएस की पढ़ाई का मौका मिलने से उनके गांव वालों में खुशी की लहर देखी गई. इस संबंध में, करीमगंज के सांसद कृपानाथ मलाह ने रामकृष्णनगर में अस्थायी आवास पर मौजूद ग्रामीणों को आशुतोष गोबाला की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की। बृजगोपाल सिन्हा व देवेन्द्र बारई ने गमछा देकर स्वागत किया. साथ ही संजय अहीर ने मुंह मीठा कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि क्षेत्र का नाम और आगे बढ़े।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|