बाइक सवाल ने मारी टक्कर एक व्यक्ति की हालत गम्भीर।

हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत।

बाइक सवाल ने मारी टक्कर एक व्यक्ति की हालत गम्भीर।

स्वतंत्र प्रभात।
करछना प्रयागराज। 
 
 
यमुनानगर क्षेत्र के अन्तर्गत में करछना थाना के अंतर्गत ग्राम सभा पिपराँव में 31 अगस्त 2024 को अज्ञात बाइक सवार  ग्राम पिपराँव निवासी ज्ञानचंद्र भारतीया पुत्र स्वं कल्लू भारतीया उम्र लगभग 45 वर्ष को समय लगभग शाम 4 बजे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया ।चोट इतनी गम्भीर था।कि ज्ञान चंद्र भारतीया चोट लगते ही जमीन पर गिर गया ।
 
बेहोश हो गया पास पड़ोस के लोग टक्कर की आवाज सुनकर दौड़कर आये और देखा कि ज्ञानचंद्र भारतीया बेहोश जमीन पर पड़ा है। और उसके नाक कान से खून बह रहा है ।बाइक का नंबर यू पी 70 बी ई 9706 बाइक सवार लोगों को आता देख बाइक छोड़कर भाग निकला लोगों ने ज्ञानचंद्र भारतीया की हालत नाजुक देख उसके भाई सुशील कुमार भारतीया व आकाश कुमार भारतीया को फोन के माध्यम से सूचना दिया गया।
 
 लोगों के पूछने पर बताया कि उसका भाई सब्जी के लिए बाजार गया था। सब्जी लेकर घर वापस आ रहा था। ज्ञान चंद्र की हालात नाजुक देख जिला अस्पताल स्वरूप रानी प्रयागराज ले जाया गया ।जहां पर उसे भर्ती कर दिया गया । हॉस्पिटल में ज्ञानचंद्र भारतीया की हालत दिन पर दिन बिगड़ती गई ।और सात सितंबर 2024 को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई ज्ञान चंद्र को मृतक  देख परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है ।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|