पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल रही चोरी की वारदातें दहशत में क्षेत्रवासी

थाना क्षेत्र के कई गांवों को बनाया निशाना एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली

पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल रही चोरी की वारदातें दहशत में क्षेत्रवासी

रायबरेली
 
        सताँव बीते लगभग एक सप्ताह से क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है क्षेत्र में हो रही चोरियों का गुरबक्श गंज पुलिस ना तो अब तक खुलासा कर पाई है ना ही चोरियों पर अंकुश लगा पा रही है l
 
आपको विस्तार से बताते चलें कि प्रथम घटना बीते 31 अगस्त से 7 सितम्बर के बीच शातिर बेखौफ चोरों ने गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के अलग अलग गाँवों में चोरी की करीब एक दर्जन वारदातों को अन्जाम देकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल तथा पुलिस के लिए चुनौती का विषय बना  रखा है और हैरत की बात तो यह है l
 
पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल रही चोरी की वारदातें दहशत
 
इतनी वारदातों के बाद भी गुरुबक्शगंज थाना पुलिस की कुम्भकरणी नींद अभी तक नहीं टूटी और शातिर चोर अब भी पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है इस तरह हो रही ताबड़तोड़ चोरियों ने पुलिस की रात्रि गस्त पर सवालिया निशान लगा रही हैं ताजा वारदातें गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के गम्भीपुर मजरे ओनई पहाड़पुर और बिल्हऊमऊ गाँवों में हुईं। 
 
शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने अशोक पुत्र गया प्रसाद निवासी गम्भीपुर और बिल्हऊमऊ गाँव निवासिनी गीता सिंह पत्नी स्व० दान बहादुर सिंह के घरों को निशाना बनाया अशोक के घर में चोर छ्त के रास्ते आँगन में बाँस डालकर नीचे उतरे और गृहस्थी के कमरे में रखी आलमारियों का लॉक खोलकर 1 हजार रुपये नकद और करीब 1 लाख रुपये कीमत के सोने चाँदी के आभूषण पार कर ले गये, वहीं गीता सिंह के घर से चोर 10 हजार की नकदी और करीब 5 लाख रुपये कीमत की सोनें चाँदी के आभूषण पार कर दिये। सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष प्रवीर गौतम ने दोनों घटनाओं में मौके का निरीक्षण कर चोरी का खुलासा कर चोरों की गिरफ्तारी का भरोषा दिलाया।
 
अब देखना यह होगा कि चोरी की वारदातों से दहशत में रात-रात जाग रहे ग्रामीणों को थाना अध्यक्ष प्रवीर गौतम हो रही चोरियों पर अंकुश लगाकर घटनाओं को रोकने में सफल हो रहे हैं या सिर्फ ग्रामीणों को झूठी दिलासा दिलाते रहेंगे

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|