सिलापथार में आज द्वितीय दिन भी जारी ट्रक चालक संस्था के हड़ताल।
मृत सहकर्मी के न्याय की मांग एवं अरुणाचल में चालक के सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग जारी।
On
असम धेमाजी। गत 20 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश के दपोरिजो नगर में असम के संजय नाथ नामक 23 बर्षीय चालक को अपहरण कर हत्या के मामला को लेकर असम अरुणाचल सीमांत इलाके में आज भी जारी है हलचल। संजय के लापता होने की कुछ दिन बाद परिवार की लोगो असम एवं अरुणाचल के लिकाबली पुलिस थाने में एक एक शिकायत दर्ज करये। ट्रैक यूनियन ,नाथ योगी छात्र संस्था, आंसू, की पतप्रता में अरूणाचल पुलिस ने घटना छानबीन कर एक महिला सहित 5 लोगो को दो दिन बाद गिरफ्तार कर संजय नाथ की मृतदेह सुबंशीरी नदी के रेत में दफनाया हुवा अवस्था मे बरामद कर असम अरुणाचल पुलिस एवं ट्रैक चालक संस्था के अधिकारियों के उपस्थित में परिवार के लोगों सौप दिया।घटना के मूल नायक ताबु दनी ने भी उसी दिन पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दी थी।
परिवार में एकमात्र कमाई करने वाला संजय सिलापथार एम ई इस अलीकाख गांव में अपनी पत्नी और मा, पिताजी के साथ रहती थी। उपाय हीन परिवार को एक सरकारी नोकरी, और 5 करोड़ रुपये देने की मांग के साथ अरुणाचल में ट्रैक चालक के सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चालक संस्था द्वारा अरूणाचल प्रदेश सरकार को मांग किये जा रही थी ,लेकिन अरुणाचल सरकार ने बिषय को महत्व ना देने की कारण कल दुपह से असम अरूणाचल सीमांत लिकाबली, सिलासुती ,सीमेन छापोरी आदि अंचल में चालक संस्था के लोगो ने अरूणाचल जा रही हर प्रकार की मालवाही गाड़ी को रोख कर हड़ताल कर रही है।
यूनियन के अध्यक्ष सुभाष सैकिया ने मीडिया को दिए जानकारी अनुसार जवतक अरूणाचल सरकार इस विषय मे महत्व नहीं देंगी इस अर्थानैतिक हड़ताल जारी रखेंगें ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
यह तो कानूनी प्रावधानों को घोर उल्लंघन है’, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को पलटा
20 Dec 2024 16:57:48
प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक नाबालिग से बलात्कार के दो आरोपी को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दी...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List