उपसचिव ने बागेश्वर अमृत सरोवर का किया निरीक्षण 

मोहनलालगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत मस्तीपुर में भारत सरकार में उपसचिव अंकित मिश्रा ने बागेश्वर अमृत सरोवर तालाब का किया निरीक्षण ।

उपसचिव ने बागेश्वर अमृत सरोवर का किया निरीक्षण 

विनीत कुमार मिश्रा 
(जिला संवाददाता)
 
लखनऊ 
 
 राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज ब्लाक में मंगलवार को भारत सरकार में उप सचिव अंकित मिश्रा के द्वारा ग्राम पंचायत मस्तीपुर के बागेश्वर अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया। 
 
उपसचिव ने बागेश्वर अमृत सरोवर का किया निरीक्षण 
 
उपसचिव ने निरीक्षण के दौरान मनरेगा पत्रावली की जांच कर तालाब से सम्बंधित आउटलेट इनलेट , तालाब की कैपिसिटी और तालाब पूर्ण होने की तिथि सहित विभिन्न सवाल तकनीकी सहायक लाल बहादुर पांडेय  से पूछा गया जिसका तकनीकी सहायक द्वारा सन्तोष जनक जवाब दिया गया । उपसचिव ने तालाब निर्माण की तारीफ करते हुए तकनीकी सहायक लाल बहादुर पाण्डेय की पीठ थपथपाई ।
 
 
निरीक्षण के दौरान उपसचिव ने बागेश्वर तालाब पर पौधारोपण किया ।  निरीक्षण के मौके श्रम उपायुक्त मनरेगा  सुशील सिंह, खण्ड विकास अधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव , अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी उदय राज शर्मा, पंचायत  सचिव संदीप यादव, अरुण सिंह , जूनियर इंजीनियर (माइनर इरिगेशन)  मनोज कुमार, बोरिंग  टेक्नीशियन कमलेश कुमार, रोजगार सेवक प्रहलाद कुमार एवं मनरेगा के श्रमिकों  सहित ग्रामीणों  की मौजूदगी रही । 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|