मुजाहिदपुर के जाहिद का कारनामा बन गया दलाल 

मुजाहिदपुर के जाहिद का कारनामा बन गया दलाल 

 

 

पूर्ति निरीक्षक के सह पर करता है वसूली 

स्पेशल राशन और बांट से लगवाया जाता है फ्रिंगर

स्वतंत्र प्रभात
बसखारी अम्बेडकर नगर।एक तरफ जहां पर उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार समाज को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का दावा करते हैं जिसके लिए समय समय पर कानून और कार्य करने का तरीका बनाते हैं कि सरकारी लाभ देश के प्रत्येक नागरिक के पास इमानदारी से पहुंचाया जा सके परन्तु सरकार जितनी मेहनत करके नया कानून और तरीका निकालती है तो सरकार के अधिकारी कर्मचारी भी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से से ज्यादा दिमाग लगाकर चोरी करने का नया तरीका ढूंढ ही निकालते हैं।
        बताना चाहते हैं सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना और सबसे ज्यादा संख्या में नागरिकों को लाभ मिलने वाला  गरीबों को मुफ्त में राशन घर घर पहुंचाना, लेकिन इसका लाभ पूरी तरीके से मिल पाना असम्भव दिखता है। जब इस योजना की जानकारी हेतु मीडिया ने बसखारी विकास खंड के दर्जनों गांवों के सरकारी गल्ले की दुकान का भ्रमण किया तो बहुत ही बड़ा घोटाला/भ्रष्टाचार सामने आया किसी भी गांव में कोटेदार द्वारा गरीबों का पूरा राशन नहीं दिया जा रहा, जबकि विगत कुछ माह पहले सरकार ने राशन बांटने के मशीन भी बदल दिया पर पूर्ति निरीक्षक के दबाव के चलते कोटेदार चोरी करने के लिए मजबूर हैं

*क्या है चोरी करने का नया तरीका*

सरकार द्वारा नयी मशीन का संचालन किया गया जिससे गरीब को पूरा राशन मिल सके और उसके लिए परिवार के किसी सदस्य का फिंगर तभी लगेगा जब तौल मशीन पर राशन का वजन पूरा होगा लेकिन कोटेदार साहब अब तो खुलेआम चोरी करने पर उतारू हो जाते हैं जिसमें ज्यादातर कोटेदारों को देखा गया डबल इलेक्ट्रॉनिक तराजू का प्रयोग करते हैं पहला जहां पर फ्रिगर लगता है वहां पर पूरा राशन तौल करेंगे और वह राशन स्पेशल बोरा में भरा जाता है और उसी बोरे को बार बार सभी उपभोक्ताओं के लिए उपयोग किया जाता है जबकि पात्रों को मिलने वाला राशन दूसरे तराजू से तौल कर दिया जाता है, कुछ कोटेदार को देखा गया पूरा राशन देने के बाद दुबारा गरीबों के बोरे में राशन कोटेदार द्वारा निकाल लिया जाता है यहां तक कुछ कोटे की दुकान पर तो लोहे का 10 -20 किलो का बाट रखकर फिंगर लगवाया जाता है और राशन दूसरे दिन दिया जाता है।
जब इस बारे में कोटेदारो की मजबूरी जानना चाहा तो एक ही बात सामने आया मुजाहिद पुर ग्राम सभा का जाहिद नाम के कोटेदार द्वारा विकास खंड बसखारी के सभी कोटेदार से 30 रूपया प्रति कुंटल की दर से वसूलता है फाइल आगे बढ़ाने के नाम पर कोटेदारों द्वारा यह भी बताया गया यह कोटेदार अपने मन से पैसा नहीं लेता है इसके पीछे पूर्ति निरीक्षक का आदेश है क्योंकि पूर्ति निरीक्षक कोटेदारों से डायरेक्ट घूस कापैसा लेने से डरते हैं इसलिए अपने सबसे खास और विश्वनीय कोटेदार के माध्यम से पैसा वसूली करते और अगर पूरा राशन तौल किया जाता है कुछ राशन भी कम रहता है इससे मजबूर होकर कोटेदार द्वारा गरीबों को कम राशन दिया जाता है। इसके बारे में जब पूर्ति निरीक्षक से सच्चाई जाननी चाही तो उन्होंने फोन वार्ता पर बताया हर जगह पूरा राशन मिलता है और बोले कोटेदार का नाम बताओ जो कम राशन दें रहा है कार्यवाही करेंगे परन्तु जब मीडिया द्वारा मुजाहिद पुर के जाहिद कोटेदार का नाम बताते हुए मिलने का समय मांगा तो पूर्ति निरीक्षक द्वारा फोन काट कर स्वीच ऑफ कर दिया जाता है इससे साफ लगता जो जाहिद द्वारा कोटेदार से पैसा लिया जाता है उसमें पूर्ति निरीक्षक का कहीं न कहीं हाथ है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया  ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया 
International Desk ब्रिटेन। ब्रिटेन ने एक बड़ा अभियान शुरू किया और भारतीयों सहित देश भर में रह रहे सभी प्रवासियों...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नी|