राजस्वकर्मियों पर महिला ने लगाया मनमानी एवं रिश्वत का आरोप
महिला ने जिलाधिकारी से की शिकायत

बीघापुर(उन्नाव)।
तहसील बीघापुर क्षेत्र के गांव कुंभी निवासी महिला ने जिलाधिकारी को पत्र देकर तहसील अधिकारियों पर मनमाने तरीके से निर्माण कार्य रुकवाने का आरोप लगाया है।
तहसील क्षेत्र के कूँभी गाँव निवासिनी कमला पत्नी राजेश ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसके पति द्वारा 2012 में आवासीय प्लाट कूँभी में खरीदा गया था। जिसका दाखिल खारिज भी हो चुका था। घर जर्जर होने के चलते खरीदी भूमि पर निर्माण कार्य चल रहा था। 28 अगस्त को तहसील कर्मी ने आकर काम रुकवा दिया। 29 अगस्त को तहसीलदार अरसला नाज भी निर्माण स्थल पर आयी और बुलडोजर से निर्माण गिराने की बात कही।
उनके साथ चल रहे तहसील कर्मी ने उसे तहसील बुलाकर उससे 30 हजार की मांग की गई। गरीब महिला ने बताया कि उसके साथ अन्याय किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी क्षितिज द्विवेदी ने बताया कि महिला के आरोप निराधार है। उन्होंने कहा कि जिस नंबर पर निर्माण हो रहा है वह मिल जुमला नंबर है और अभिलेखों में हिस्सा तरमीम न होने के चलते भूमि के अन्य हिस्सेदार द्वारा आपत्ति लगाई जा रही है। मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। किसी के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा

Comment List