बाढ़ की चपेट में गोरखपुर दक्षिणांचल ,तहसील प्रशासन ने बांटे राहत  पैकेट

एसडीएम सहित तहसीलदार ने बांटी 300 परिवार में राहत सामग्री

बाढ़ की चपेट में गोरखपुर दक्षिणांचल ,तहसील प्रशासन ने बांटे राहत  पैकेट

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

  गोरखपुर दक्षिणांचल इन दिनों  बाढ़ के चपेट में है , खजनी तहसील क्षेत्र  बेलघाट राहत के लिए  एसडीएम खजनी सहित तहसीलदार  आज शुक्रवार को 12 बजे से बाढ़ पीड़ितों के 300 परिवार में राहत सामग्री वितरण किया ।   

  खजनी तहसील क्षेत्र बेलघाट के ग्राम सभा नरगड़ा जग्गा में  एसडीएम खजनी कुंवर सचिन सिंह व तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी सहित राजस्व निरिक्षक लेखपाल टीम ने 300 परिवार को बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया ।  सरयू घाघरा  के उफान से गोरखपुर का दक्षिणांचल हिस्सा बाढ़ के पानी के कहर से  आम जन मांस6 की फसल बर्बाद हो गई ,घर के  राशन पानी  मे पानी चढ़ गए , जिसकी निरीक्षण तहसीलदार खजनी कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने किया ,आज सरकारी सहायता हेतु गांव में राजस्व टीम राहत सामग्री का वितरण किया ।  

IMG-20240920-WA0083एसडोएम खजनी कुंवर सचिन ने बाढ़ पीड़ित परिवार को हर सरकारी सहायता करेगी ,किसी बिशेष जरूरत में हलाका लेखपाल राजस्व निरीक्षक क्षेत्र में भृमण करेंगे । पशुओ के रहने का ब्ययवस्था दी जाएगी , स्वास्थ्य टीम भी दवा वितरण करेगी । लक्ष्मी नारायण,गनेश,सवरू, रामसरन, राजमती, आशा,मंजू, संदीप, अनिल,गुड्डू,रामअजोर आदि लोगो ने अपनी समस्या बताई जिनको राहत सामग्री सहित समुचित ब्ययवस्था किये जाने का प्रयास किया गया,

*बाढ़ प्रभावित परिवार  में दिए जाने वाले सामग्री* 

 तहसील खजनी के नरगड़ा जग्गा में लगे शिविर के माध्यम से  ग्राम  के 300  परिवारों को राहत पैकेट उपलब्ध कराया गया.इन राहत पैकेट में दो पैकेट उपलब्ध कराया गया जिसमें प्रथम पैकेट में 5 किलोग्राम लाई,दो किलोग्राम भुना चना, एक किलोग्राम गुड़,10 पैकेड बिस्किट,एक-एक पैकेट माचिस व मोमबत्ती, दो नहाने का साबुन, 20 लीटर का एक जरी केन,तिरपाल दिया जा रहा है.दूसरे पैकेट में पैकेट 10-10 किलोग्राम आटा एवं चावल,2 किलोग्राम अरहर,10 किलोग्राम आलू,200 ग्राम हल्दी,100 ग्राम मिर्च, सब्जी मसाला,एक लीटर सरसों का तेल और एक किलोग्राम नमक का पैकेट आपदा राहत के रूप में प्रभावित व्यक्तियो को दिया गया.

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया  ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया 
International Desk ब्रिटेन। ब्रिटेन ने एक बड़ा अभियान शुरू किया और भारतीयों सहित देश भर में रह रहे सभी प्रवासियों...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नी|