हरे पेड़ कटवाकर सरकार के पेड़ लगाओ अभियान को पलीता लगा रहा स्वास्थ्य विभाग
पुराने और विशाल महुआ के पेड़ को कटवाकर करी गई जेब गरम
संवाददाता असोहा
असोहा (उन्नाव)।
अस्पताल के कैम्पस में हरे महुआ के पेड़ को कटाकर असोहा स्वास्थ्य विभाग ने अपनी जेब गरम करली। असोहा अस्पताल के कैम्पस में एक हरे महुआ के पेड़ को स्वास्थ्य विभाग ने कटवा कर बेच दिया और अपनी जेब गरम कर लिया। शासन-प्रशासन पेड़ लगाने का प्रचार प्रसार करता है तो वहीं असोहा अस्पताल के अंदर एक बिशाल महुआ का पेड़ था जिस की छाया में मरीज बैठ कर छाया का लाभ लेते थे।
लेकिन अस्पताल के अधीक्षक ने इस हरे पेड़ को ठेकेदार के हाथों बेचकर पर्यावरण को तहस-नहस कर दिया। इस विशाल पेड़ को क्यों काटा गया इसका जबाब अस्पताल के लोगों के पास नहीं था। बस इतना भर बताया गया कि यह पेड़ इस लिए काटा गया कि पेड़ की जगह अस्पताल का लैप बनेगा, लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि अस्पताल मे जगह का अभाव नहीं है किसी भी जगह लैप बन सकता था। फिलहाल असोहा अस्पताल के जुम्मेदारो ने बगैर वन विभाग के परमिट के विशाल महुआ के पेड़ को कटवा डाला। और सरकार की मंशा पर्यावरण को ध्वस्त कर डाला।
Comment List