तालाब में डूबकर युवक की हुई मौत

पैर फिसलने से युवक जा गिरा तालाब में

तालाब में डूबकर युवक की हुई मौत

 

संवाददाता बीघापुर

बीघापुर(उन्नाव)।

बारा सगवर थाना क्षेत्र के गांव मलुहा खेड़ा में 18 वर्षीय युवक की तालाब में पैर फिसल जाने से डूब कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

 आपको बता दे मलुहाखेड़ा निवासी धर्मवीर पुत्र दिनेश कुमार सुबह लगभग 11:00 बजे खेतों पर अपने बाबा बुद्धि लाल को नाश्ता देने जा रहा था। तभी गंगा में चल रही बाढ़ का पानी मलुहाखेडा करमी मार्ग पर बह रहा है। सड़क के पास स्थित तालाब की ओर बाढ़ का पानी जा रहा था पैर फिसल जाने के चलते धर्मवीर गहरे तालाब में डूबने लगाा।  आस पास मौजूद लोगों ने धर्मवीर को निकाला लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई थी।

थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि बाबा की सूचना पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पिता दिनेश कुमार दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। वही मृतक के एक बहन गंगोत्री है। घटना के बाद घर में मौजूद माता पुष्पा देवी व दादी मां जनक दुलारी तथा बहन का रो रो कर बुरा हाल है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

राज्य

महात्मा गांधी की जयंती को गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक
सिर्फ कागजो में संचालित होती है सरकार की तमाम योजनाएं धरातल पर सबकुछ दिखता शून्य
सी0एम0 पोर्टल पर प्राप्त भूमि विवाद का जिलाधिकारी ने स्ंवय मौके पर पहुंचकर कराई पैमाइश 
14 करोड़ 32 लाख 56 हजार 3 सौ 42 की लागत से 3 वर्ष पूर्व बना अनुमंडलीय अस्पताल के ओटी-एक्सरे रूम में टपकने लगा बारिश का पानी,कार्य बाधित।
बरही विधानसभा के ग्रामीणों का 27 सितंबर को हज़ारीबाग बिजली विभाग जीएम कार्यालय घेराव, पूर्व विधायक मनोज यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लिया निर्णय

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।