तालाब में डूबकर युवक की हुई मौत

पैर फिसलने से युवक जा गिरा तालाब में

तालाब में डूबकर युवक की हुई मौत

 

संवाददाता बीघापुर

बीघापुर(उन्नाव)।

बारा सगवर थाना क्षेत्र के गांव मलुहा खेड़ा में 18 वर्षीय युवक की तालाब में पैर फिसल जाने से डूब कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

 आपको बता दे मलुहाखेड़ा निवासी धर्मवीर पुत्र दिनेश कुमार सुबह लगभग 11:00 बजे खेतों पर अपने बाबा बुद्धि लाल को नाश्ता देने जा रहा था। तभी गंगा में चल रही बाढ़ का पानी मलुहाखेडा करमी मार्ग पर बह रहा है। सड़क के पास स्थित तालाब की ओर बाढ़ का पानी जा रहा था पैर फिसल जाने के चलते धर्मवीर गहरे तालाब में डूबने लगाा।  आस पास मौजूद लोगों ने धर्मवीर को निकाला लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई थी।

थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि बाबा की सूचना पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पिता दिनेश कुमार दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। वही मृतक के एक बहन गंगोत्री है। घटना के बाद घर में मौजूद माता पुष्पा देवी व दादी मां जनक दुलारी तथा बहन का रो रो कर बुरा हाल है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|