आलापुर थाना के निरीक्षक उस्मान गनी खान द्वारा निराला साहित्य समाचार के संस्थापक के ऊपर किए गए व्यवहार से भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन आक्रोषित

 भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन के पदाधिकारी ने जताया रोष

आलापुर थाना के निरीक्षक उस्मान गनी खान द्वारा निराला साहित्य समाचार के संस्थापक के ऊपर किए गए व्यवहार से भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन आक्रोषित

अंबेडकरनगर। थाना आलापुर अंतर्गत अंबेडकर नगर से प्रकाशित  निराला साहित्य समाचार पत्र को कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा आशोभनीय  एवं फर्जी टिप्पणी की गई थी जिसकी शिकायत निराला साहित्य समाचार पत्र के संस्थापक रामचंद्र मौर्य द्वारा आलापुर थाने में 13 सितंबर 2024 को दी गई थी । जब थाने द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई तो पुनः रामचंद्र मौर्य द्वारा 16 सितंबर को जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई।
 
समाचार पत्र से जुड़े लोगों के प्रति आशोभनीय टिप्पणी करने, शिकायत के संबंध में निरीक्षक उस्मान गनी खान से शिकायतकर्ता रामचंद्र मौर्य द्वारा संपर्क किया गया तो निरीक्षक उस्मान गनी खान द्वारा संस्थापक रामचंद्र मौर्य के ऊपर ही दबाव बनाने लगे एवं डांट डपटकर यह कहे की ऊंची आवाज में हमसे बात मत करो जबकि रामचंद्र मौर्य शालीनता से अपनी बात निरीक्षक उस्मान गनी खान को बता रहे थे। उसके बावजूद भी वरिष्ठ पत्रकार एवं संस्थापक रामचंद्र मौर्य के ऊपर बड़ी-बड़ी आंखें निकाल कर डांटनें फटकारनें लगे और तो और विपक्षी अशोभनीय टिप्पणी करने वाले का पक्ष लेनें लगे। 
 
एवं जनसुनवाई पोर्टल पर आरोप सिद्ध नहीं होने का रिपोर्ट भी लगा दिए। जिससे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ अनवर, उपाध्यक्ष सुरेश चंद पांडे, पवन कुमार द्विवेदी राष्ट्रीय महासचिव एवं जिलाध्यक्ष अयोध्या  बलराम तिवारी आदि  पदाधिकारीयों नें बैठक कर रिपोर्ट लगाने वाले निरीक्षक के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर से जल्द मिलकर शिकायत करेंगे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|