कुश्ती देखने के लिए उमड़ी भीड़ चैम्पियन विजेता बने आकाश तिवारी

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

कुश्ती देखने के लिए उमड़ी भीड़ चैम्पियन विजेता बने आकाश तिवारी

सुजीत सिंह

 सिराथू कौशाम्बी। हर साल की भांति इस साल भी सिराथू तहसील के गनपा गांव में स्व, फुल लाल तिवारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मेमोरियल इनामी दंगल का आयोजन रविवार को किया गया इस दंगल मैदान में जिले के साथ-साथ प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की भी महिला और पुरुष पहलवानों ने हिस्सा लिया कई कुश्ती बड़ी रोचक हुई

जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही दर्शक दीर्घा में बैठे लोग बार-बार ताली बजाकर पहलवानो का हौसला बढ़ा रहे थे आखरी में कुश्ती चैंपियन का आयोजन झांसी के पहलवान अंकित और बरौली के पहलवान आकाश तिवारी के बीच में जोरदार कुश्ती हुई दोनों पहलवान एक दूसरे से कम नहीं दिखाई पड़ रहे थे अंत मे चैंपियन विजेता आकाश तिवारी बरौली हुए

मेला आयोजकों द्वारा विजई पहलवानों को पुरस्कार देकर के उनका हौसला बढ़ाया गया है दंगल कुश्ती मेला आयोजन में आयोजक कमलेश सिंह सेंगर ग्राम प्रधान शिवाकांत मौर्य नवदीप तिवारी रूपेश त्रिपाठी शीतल प्रसाद त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

राज्य

महात्मा गांधी की जयंती को गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक
सिर्फ कागजो में संचालित होती है सरकार की तमाम योजनाएं धरातल पर सबकुछ दिखता शून्य
सी0एम0 पोर्टल पर प्राप्त भूमि विवाद का जिलाधिकारी ने स्ंवय मौके पर पहुंचकर कराई पैमाइश 
14 करोड़ 32 लाख 56 हजार 3 सौ 42 की लागत से 3 वर्ष पूर्व बना अनुमंडलीय अस्पताल के ओटी-एक्सरे रूम में टपकने लगा बारिश का पानी,कार्य बाधित।
बरही विधानसभा के ग्रामीणों का 27 सितंबर को हज़ारीबाग बिजली विभाग जीएम कार्यालय घेराव, पूर्व विधायक मनोज यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लिया निर्णय

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।