खुली नाली,रास्ते पर गंदगी का अंबार, संक्रमक बीमारियों को दावत, आवागमन में कठिनाई

नगर पालिका अकबरपुर वार्ड नं 24 नगर पालिका के सुविधाओं से कोसो दूर

खुली नाली,रास्ते पर गंदगी का अंबार, संक्रमक बीमारियों को दावत, आवागमन में कठिनाई

अम्बेडकरनगर। खुली नालियों में गंदगी जमा होने से कई तरह की संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। सड़क के बीचो बीच से गुजरी खुली नाली दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। जिसे नगर पालिका के जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे हैं।साथ ही इस सड़क पर गंदगी का अंबार भी लगा हुआ है।आपको बता दे नगर पालिका अकबरपुर के वार्ड नं 24 में नगर पालिका के सुविधाओं से  कोसो दूर चल रहा है कहने को तो नगर पालिका क्षेत्र में आता है लेकिन सड़क से लेकर नाली की स्थिति देखने से इसका पता चलता है कि इस वार्ड में विकास व सुविधाओं से कोसो दूर है।

,,,4,,,...,सम्मौपुर गाँव के वार्ड नं 24 में मीडिया पड़ताल में एक ऐसी सड़क व उसी के बीच से होकर गुजर रही नाली मिली जो पूरी तरह से खुली है। सड़क पर गंदगी का अंबार लगा है। नाली के ऊपर पटिया न होने से पैदल भी चलना मुश्किल है। नगरवासी किसी तरह से आवागमन करते है। बड़े लाल के घर से दर्शराम के घर तक रास्ता खराब है जिससे होकर करीब 15 परिवार के लोग आवागमन करते हैं। कहने के लिए अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है लेकिन जमीनी हकीकत देखने के बाद कुछ और ही नजर आ रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|