लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय परिसर में लगा कूड़े का अंबार

--- जब ब्लॉक मुख्यालय की स्थित यह है, तो अन्य ग्राम पंचायतों की क्या होगी?

लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय परिसर में लगा कूड़े का अंबार

लक्ष्मीपुर/महराजगंज। लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय परिसर में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है। लेकिन अधिकारियों की निगाह इस पर नहीं पड़ रही है। ब्लाक परिसर में मनरेगा कार्यालय व सचिव भवन में कूड़े का ढेर महीनों से लगा हुआ है। लेकिन लापरवाह सफाई कर्मी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लक्ष्मीपुर विकास खंड में साफ-सफाई के लिए लगभग 124 सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है तथा ब्लाक मुख्यालय में दो सफाई कर्मी विशेष रूप से ब्लाक नियुक्त किए गए हैं।
 
इसके बाद भी परिसर में जगह-जगह कूड़ा फैला हुआ है। यही नही सचिव के ठहरने के लिए भवन बनाए गए है जिससे सचिव रात्रि विश्राम कर सके लेकिन भवन में गंदगी होने के कारण कोई भी सचिव रात्रि विश्राम नही करता। ब्लाक आने वाले फरियादियों तथा ग्रामीणों को शौच के लिए खुले में जाने के लिए विवश होना पड़ता है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|