खजनी : जर्जर मकान में जीवन ब्यतीत करने वाला परिवार ,घनघोर बारिश में पढ़ रहा हनुमान चालीसा 

सरकारी आवास में अपात्र उठा रहे लाभ पात्रो का जीवन भगवान भरोशे,

खजनी : जर्जर मकान में जीवन ब्यतीत करने वाला परिवार ,घनघोर बारिश में पढ़ रहा हनुमान चालीसा 

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी-रिपोर्ट अरुण मिश्रा

 खजनी/गोरखपुर । जहां उत्तर प्रदेश सरकार आम इंसान पक्का मकान देने के अरबो खरबो की रकम पानी की  तरह बहा रही है ,वहीं विकास खण्ड खजनी के सेमरडॉडी में  एक परिवार खण्डहर मकान में जीवन यापन करने पर मजबूर है ,भयंकर बारिश के समयपूरा परिवार हनुमान चालीसा का पाठ कर जीवन ब्यतीत कर रहा है । जिमेदार सरकारी धन अपात्रो में बांट कर मलाई काट रहे है, वही गरीब आज भी पुराने कच्चे मकान में रहने पर मजबूर है ।

पूरा वाक्या विकास खण्ड खजनी के ग्राम सभा सेमरडॉडी का है ,जहाँ  अवधेश कुमार मिश्रा पुत्र स्वर्गीय  झनकू  मिश्रा का परिवार बिगत कई बर्षो से खपड़ैल के कच्चे मिट्टी से बने मकान में गुजारा कर रहा है  जिनका पिछला भाग तो  बिगत कुछ वर्ष पहले ही गिर गया , मकान का अग्र भाग जर्जर रूप में खड़ा है ,सिंतम्बर माह के अंतिम सप्ताह में लगातार भीषण बारिश को देख पूरा परिवार सहमा हुआ है ,28 सिंतम्बर की भयावह रात में गरीब परिवार का हनुमान चालीसा पाठ  के बीच बीता , स्थिति का  बिगड़ा रूप देख सबका दिल कांप उठा ,वहीं स्थानीय ब्लाक व तहसील के अधिकारी  किसी अनहोनी की राह देख रहे है । आज तक सरकारी आवास इस गरीब को नसीब नही हुआ । 

क्या कहते है जिम्मेदार

उक्त मानले मे ग्राम सचिव गंगा यादव पूछा गया तो उन्होंने कहा अभी तक कोई आवेदन नही आया जांच कर आवास लिस्ट में नाम डालता हैं , हमे नही पता था मकान इतना खण्डहर है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|