प्रयागराज जनपद के करछना व मेजा तहसील में अवैध कब्जे पर होगी विधिक कार्यवाई।

प्रयागराज जनपद के करछना व मेजा तहसील में अवैध कब्जे पर होगी विधिक कार्यवाई।

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा  प्रधानमंत्री  की महत्वकांक्षी परियोजना पं० दीन दयाल उपाध्याय-प्रयागराज तीसरी रेलवे लाइन कार्य किया जा रहा है जिसे 2025 में यातायात के लिए खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। परियोजना के निर्माण हेतु प्रयागराज जनपद में भूमि अधिग्रहण का कार्य अपने अंतिम दौर में है। परियोजना के संरेखण में लगभग 167 संरचनाओ को चिन्हित किया गया है जिनका भुगतान कास्तकारों को मिल चुका है परन्तु अभी तक कब्जा हटाने में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है जिस कारण परियोजना का कार्य प्रभावित हो रहा है।
 
 इस सम्बन्ध में रेलवे ने अतिक्रमण ध्वस्त करने से पहले की सभी विधिक तैयारियां पूर्ण कर ली है। कास्तकारों को 21.09.2024 तक का समय दिया गया था, चूंकि नोटिस की समय सीमा समाप्त हो चुकी है अतः अब किसी भी समय रेलवे द्वारा नियमन अनुसार विधिक कार्यवाही की जा सकती है। रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि कब्जा धारकों को कब्जा हटाने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था। ऐसे अवैध कब्जा धारकों को चिन्हित कर लिया गया है जिन्होने भुगतान पाने के बावजूद अवैध कब्जा नहीं हटाया है। इस प्रक्रिया में आने वाले व्यय को कब्जा धारक से वसूला जायेगा। इसी कम में करछना व मेजा तहसील के तीसरी लाइन में आने वाले सभी अवैध कब्जों को सितम्बर माह के अंत तक विधिक  कार्यवाही की जाएगी।
 
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|