बर्षो से सामुदायिक शौचालय में लटक रहा ताला, खुले में शौच  जाने को मजबूर हुए ग्रामीण 

केयर टेकर को भी एक साल से नहीं मिल रहा मानदेय 

बर्षो से सामुदायिक शौचालय में लटक रहा ताला, खुले में शौच  जाने को मजबूर हुए ग्रामीण 

शाहजहांपुर/शौच मुक्त भारत का सपना देखने वाली उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी योगी सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं जिसके चलते सामुदायिक शौचालय ग्राम पंचायत में होने के बावजूद ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर हैं जिसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी से लेकर खंड विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिव भी जिम्मेदार हैं सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर सामुदायिक शौचालय बनवाए गए हैं जहां सामुदायिक शौचालय में अपनी व्यवस्था के लिए  समर भी लगवाए गए है
 
लेकिन ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिवों की अनदेखी के चलते यह सामुदायिक शौचालय ग्रामीण के काम नहीं आ रहे हैं विकासखंड मदनापुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सैंजना   ता. आमखेड़ा में करीब 1 साल से सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा है और समर सेबल भी सालों से खराब पड़ा है  ग्राम पंचायत सचिव ग्राम प्रधान  की अनदेखी के चलते केयरटेकर को भी एक वर्ष से मानदेय नहीं मिला है
 
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी से संपर्क साधा गया उनसे संपर्क नहीं हो सका  बजट न होने के कारण समर सेबल खराब है जिसे जल्द  शुरू कराया जाएगा "महेश लाल" ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सैंजना ता.आमखेडा ब्लॉक मदनापुर 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।।