कुशीनगर : आओ बांसी नदी की कचरे को करे स्वच्छता सफाई – गुंजन द्विवेदी 

पर्व कार्तिक पूर्णिमा पर बांसी नदी में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं के दृष्टिगत ग्राम प्रधान की मांग पर सीडीओ की आदेश, शुरू हुआ बांसी नदी की सफाई

कुशीनगर : आओ बांसी नदी की कचरे को करे स्वच्छता सफाई – गुंजन द्विवेदी 

कुशीनगर(स्वतंत्र प्रभात)। जनपद के विशुनपुरा ब्लाक के सिंघापट्टी गांव से होकर गुजरी पौराणिक बांसी नदी जलकुंभी कचरे से पटा हुआ है। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व के अवसर जुटने वाली लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ यहां लगने वाले मेला को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने ग्राम प्रधान को तत्काल नदी की सफाई कराने का आदेश दिया। शुक्रवार से मजदूरों को लगाकर सफाई शुरू कराई गई।
 
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बांसी नदी में यूपी-बिहार के लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं। बांसी धाम घाट पर कई दिनों तक मेला लगता है। दूर-दूर से श्रद्धालु स्नान करने यहां आते हैं। ऐसे में प्रशासन की ओर से मेला की तैयारी शुरू करा दी गई है। प्रधान प्रतिनिधि भीम सिंह नदी की सफाई कराने के लिए उच्चाधिकारियों से मांग की थी। उसका संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने मेला परिक्षेत्र में नदी को तत्काल सफाई कराने का आदेश दिया है। आदेशानुसार मजदूरों को लगाकर बांसी नदी की स्वच्छता सफाई का कार्य कराया जा रहा है। सचिव अमरनाथ प्रजापति की निगरानी में बासी नदी की स्वच्छता सफाई कार्य कराया जा रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश
Internation Desk  भारत ने गुरुवार को अमेरिका की धार्मिक आजादी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। भारत के विदेश...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।