खजनी में एक बार फिर हुई भीषण चोरी , चोरो ने उड़ाया लाखो के गहने व तीन लाख पच्चासी हजार नगद
चोरो के तांडव से दहला दक्षिणांचल, बिगत दो बर्षों से लगातार हो रहा चोरी का वारदात, पुलिस खुलासे में फेल
जिला ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर दक्षिणांचल में होने वाली चोरियां पहेली बन गई है । चोर घटना का अंजाम देते जा रहे है ,पुलिस जांच पड़ताल कर शांत हो जा रही , कुछ समय का अंतराल देकर चोर फिर अपना हाथ साफ कर रहे है , ताजा मामला फिर खजनी में चोरी का सामने आया , जहां 4 अक्टूबर शुकवार की रात चोरों ने लाखो के गहने सहित भारी रकम उड़ा ले गए ,थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित सीबी सिंह गली में भीषण चोरी हो गई, चोर घर मे कैसे घुसे सवाल बन गया ,हलाकि मौके सूचना पाकर सीओ खजनी सहित थानाध्यक्ष फॉरेंसिक टीम लेकर जांच में पहुंचे ,घटना स्थल की जांच कर अग्रिम कार्य मे जुट गए।
मामला खजनी थाना क्षेत्र सीबी सिंह गली का है ,जहां शुकवार की रात 12 से 3 के बीच सीबी सिंह गली निवासी शतीस कुमार भट्ट पुत्र हरिनारायण भट्ट के घर चोरो ने लाखों के गहने सहित तीन लाख पच्चासी हजार नगद चुरा ले गये। वही पीड़ित परिवार इस बात पर हैरान है पूरा परिवार घर मे था चोर कैसे घुसे ,और कैसे गहने और लाकर उठा ले गए ।
जोकि पीड़ित परिवार में इस समय शादी का मौहाल है , हरि नारायण के छोटे पुत्र बट्टू का शादी नवम्बर माह में तय है ।
उसी के शादी के तैयारी में बड़ी रकम रखा हुआ था , जेवरात भी शादी के उद्देश्य से रखा गया था ।
उक्त घटना में चोरी गए सामना में शतीस भट्ट ने बताया रक हार सेट ,चार सोने का कंगन ,और सोने के अंगूठी सहित नगद तीन लाख अठ्ठासी हजार नगद की चोरी हुई है।
घटना के बारे में थानाध्यक्ष सदानन्द सिन्हा ने बताया सूचना पर मौके फॉरेंसिक टीम को लेकर जांच किया गया है , जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा ।
Comment List