ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले 02 चोर हुए गिरफ्तार
On
लखनऊ -पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर चोरी, लूट/जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामिया/वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे विकास कुमार पाण्डेय के कुशल पर्वेक्षण में व थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना जीआरपी सुलतानपुर की गठित टीम द्वारा शातिर चोर सुरेश पुत्र चतरु उम्र 55 वर्ष निवासी ग्र0 सोरखी थाना बांस जिला हिसार प्रदेश हरियाणा व जगदीश पुत्र शेर सिहं उम्र 61 वर्ष निवासी ग्रा0 भाटोल रागरान थाना बास तहसील हासी जिला हिसार प्रदेश हरियाणा को रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर के वाराणसी छोर प्लेटफार्म नं0 01 के माल गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों पर धारा 305/317(2) बीएनएस के अन्तर्गत थाना जीआरपी सुल्तानपुर ने मुकदमा दर्ज किया। इससे पहले अभियुक्त सुरेश पर थाना फुलेरा जयपुर राजस्थान में धारा 379 आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज है और अभियुक्त जगदीश पर थाना सिटी हंसी हरियाणा में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज है। अभियुक्तों के कब्जे से 01 आधार कार्ड, 01 वीवो मोबाईल चार्जर व नगदी बरामद किया गया।
अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया गया कि अभियुक्तगण भीड़ भाड़ वाली ट्रेनों को चिन्हित कर, चलती ट्रेनो व प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनो व स्टेशन पर रूकने वाले यात्रियों का सामान व मोबाइल फोन चोरी कर रेलवे स्टेशने पर आने जाने वाले यात्रियों को सस्ते दामों पर चोरी का फोन व सामान बेच देते थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से एसआई अभिषेक मिश्रा थाना जीआरपी सुलतानपुर, विजय कुमार थाना जीआरपी सुलतानपुर, सूर्य प्रकाश थाना जीआरपी सुल्तानपुर, अमन शुक्ला थाना जीआरपी सुल्तानपुर व प्रीती सिंह आरपीएफ पोस्ट सुल्तानपुर शामिल थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
यह तो कानूनी प्रावधानों को घोर उल्लंघन है’, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को पलटा
20 Dec 2024 16:57:48
प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक नाबालिग से बलात्कार के दो आरोपी को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दी...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List