दहेज हत्या के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

दहेज हत्या के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

 लखनऊ- राजधानी लखनऊ के थाना गाजीपुर क्षेत्र के सेक्टर सी में हुई दहेज हत्या के मामले राकेश कुमार दुबे पुत्र सियाराम दुबे निवासी ग्राम चंदनपुर थाना जयसिंहपुर सुल्तानपुर द्वारा थाना गाजीपुर में एक लिखित शिकायत दी गई थी, जिसमें वादी राकेश दुबे ने अपनी पुत्री किरण के ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग करने और न देने पर वादी की पुत्री की हत्या कर देने के संबंध में लिखा था। इस मामले में थाना गाजीपुर पुलिस ने धारा 85/80 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया था।
 
मुकदमा दर्ज होने के बाद से (ससुराल पक्ष) ओमप्रकाश तिवारी पुत्र स्वर्गीय गौरी शंकर तिवारी निवासी नस्सर का पूरा थाना तरुण अयोध्या हाल पता सी 1045/2 इंदिरा नगर थाना गाजीपुर लखनऊ 50 वर्षीय, हरिओम तिवारी पुत्र ओमप्रकाश निवासी नस्सर का पूरा थाना तरुण अयोध्या हाल पता सी 1045/2 इंदिरा नगर थाना गाजीपुर लखनऊ 25 वर्षीय, आशा तिवारी पत्नी ओमप्रकाश तिवारी निवासी नस्सर का पूरा थाना तरुण अयोध्या हाल पता सी 1045/2 इंदिरा नगर थाना गाजीपुर लखनऊ 48 वर्षीय व दो अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनके तलाश कर रही थी, कि मुखबिर की सूचना पर थाना गाजीपुर पुलिस को वांछित अभियुक्तों का पता लग गया।
 
थाना गाजीपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते अभियुक्त ओमप्रकाश तिवारी, हरिओम तिवारी व आशा तिवारी को पॉलिटेक्निक चौराहे पर कहीं जाने के फिराक में खड़े होने के पश्चात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से एसआई राजमणि यादव, एसआई प्रवीण कुमार, राजवीर कुमार, संगम यादव व माला देवी शामिल थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|