बूढ़े को जवान बनाने में ठगी मेरे खिलाफ साजिश - आरोपी 

करोड़ों की ठगी को आरोपी ने बताया बेबुनियाद, कहा हर एक सबूत है मेरे पास, मुझे एक षड़यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है।

बूढ़े को जवान बनाने में ठगी मेरे खिलाफ साजिश - आरोपी 

कानपुर। कानपुर में इजरायली मशीन के जरिए बुजुर्गों को जवान बनाने का झांसा देने वाला आरोपी राजीव दुबे मीडिया के सवालों से भागता नज़र आया।  आरोपी राजीव दुबे ने ख़ुद को निर्दोष बताया और कहा के ये मेरे खिलाफ षड़यंत्र रचा गया है। आज आरोपी राजीव दुबे अपने आप को सरेंडर करने डीसीपी कार्यालय पहुंचा और पुलिस के सवालों का जबाब दिया। उसने कहा कि यह एक षड़यंत्र है और मेरे पास आडियो क्लिप मौजूद हैं मैं उसको पेश करूंगा।
 
IMG_20241007_193013 उसने कहा कि मैंने कोई ठगी नहीं की है। जिस कंपनी के द्वारा ठगी करने का आरोप लगाया गया है उसका टर्नओवर इतना है ही नहीं।करोड रुपए ठगने के सवाल पर बोला आरोपी मैं अपना जवाब पुलिस को दूंगा। वहीं इस पूरे मामले में डी सी पी साउथ का कहना है की इस पूरे मामले में जांच चल रही है आज पूछताछ के लिए राजीव दुबे आये हैं। आगे और भी एवीडेंस इकट्ठे किए जा रहे हैं। 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|