जवान बनाने वाले दंपति ने डीसीपी साउथ, आफिस में किया सरेंडर 

डीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया की अभी पूछताछ चल रही है पूछताछ पूरी होने पर सारी बातों को बताया जा सकता है। डीसीपी कार्यालय में पूछताछ जारी, 

जवान बनाने वाले दंपति ने डीसीपी साउथ, आफिस में किया सरेंडर 

कानपुर। कानपुर के किदवई नगर में इजराइली मशीन थेरेपी द्वारा बुजुर्गों को जवान बनाने का झांसा देने वाले पति राजेश दुबे ने आज सोमवार को डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा कार्यालय में पहुंचकर अपने आप को सरेंडर कर दिया।
IMG-20241007-WA0224
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पूछताछ पूरी होने के बाद ही डिटेल में जानकारी दी जा सकेगी। पत्रकारों ने यह जानना चाहा कि क्या उन्हें गिरफ्तार किया गया है तो डीसीपी ने कहा कि पूछताछ के लिए बुलाया गया था पूछताछ चल रही है। उसने अपने बयान दर्ज कराए। दंपति ने नेटवर्क मैनेजमेंट की तरह मल्टीलेवल स्कीम लागू कर 1000 से ज्यादा
लोगों को ठगी का शिकार बनाया था।
इजरायल के वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित मशीन से बुजुर्ग को नौजवान
 
बनाने का झांसा देकर शातिरों ने लोगों से 35 करोड़ रुपये की जालसाजी कर ली। इसमें स्वरूप नगर निवासी युवती ने 12 लाख रुपये दिए थे। स्वरूप नगर निवासी रेनू सिंह चंदेल ने बताया कि स्वरूप नगर, प्रभु महिमा अपार्टमेंट निवासी राजीव कुमार व उनकी पत्नी रश्मि दुबे साकेत नगर में किराए में मकान लेकर रिवाइवल वर्ड के नाम से संस्था बनाई, जिसमें लोगों को बताया गया
IMG_20241007_180059
कि इजरायली वैज्ञानिकों ने 64 वर्ष से अधिक के 35 लोगों को प्रेसराइज चेंबर में शुद्ध ऑक्सीजन दिया, जिससे तीन माह बाद उनका शरीर जवान हो गया। मशीन इजरायल से 25 करोड़ में खरीदने की बात कही। रेनू के मुताबिक इस दौरान आरोपियों ने लोगों से करीब 35 करोड़ रुपये ले लिए और न ऑक्सीजन बार दिया और न ही कोई थैरेपी। 
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|