खजनी:समाज सेवी अमित सिंह व सुमित सिंह ने किया मा दुर्गा के प्रतिमा का अनावरण
गोरखपुर : दक्षिणाचल क्षेत्र खजनी के युवाओं के एक आवाज पर कार्यकर्मो में सामिल होते समाज सेवी अमित सिंह
जिला ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर : खजनी क्षेत्र दर्जनों स्थलों पर पहुंच कर समाज सेवी अमित सिंह व भाजपा नेता सुमित सिंह हरिधर दुबे के नेतृत्व में सतुआभार रसूलपुर,,डोडो ,छताई , दुघरा मंझरिया , ख़ुटभार सहित अन्य कई कस्बो में माँ दूर्गा के प्रतिमा का आवरण किया , सैकड़ो के संख्या में उमड़े भक्त बैड बाजा के बीच माता के मूर्ति का नेत्र पट्ट खोला गया । खजनी के युवाओं पर एक आवाज पर सामिल होने वाले समाज सेवी अमित सिंह कार्य प्रणाली से जनता कायल रहती है।
देश भर में नव रात्रि पर्व बड़े धुम धाम से मनाया जा रहा है , शहर मुहल्ला गांव और कस्बो में श्री दुर्गा जी का पंडाल सजा हुआ है , इसी कड़ी में खजनी क्षेत्र सतुआभार , छताई खुटभार डोडो आदि चौराहों पर पंडाल सजा हुआ है ,नबरात्रि के सातवें दिन बैड बाजो के बीच समाज सेवी अमित सिंह व सुमित सिंह अपने साथ दर्जनों भोक्तो को लेकर पहुँच जहाँ माँ दुर्गा के प्रतिमा का अनावरण किया ।
इस उपलक्ष्य में सतुआभार भाजपा नेता हरिधर दुबे ,(बेचई ) राजन सिंह , पूर्व प्रधान दीपक यादव उर्फ(नंगा यादव) दिवाकर दुबे , रत्नेश पांडे, रिंकू दुबे, सतीश दुबे ,अविनाश दुबे ,नन्हे मौर्य ,रंजन सिंह ,अरुण सिंह, सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे ।
Comment List