Kushinagar : दो बच्चों सहित मां को बहला फुसलाकर धर्मान्तरण कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

पडरौना पुलिस ने महिला व बच्चें उसके दो को सकुशल किया बरामद 

Kushinagar : दो बच्चों सहित मां को बहला फुसलाकर धर्मान्तरण कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

कुशीनगर। कोतवाली पडरौना क्षेत्र के विजय कुमार गुप्ता द्वारा बीते दिन शुक्रवार को प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी पत्नी व 7 व 8 वर्ष के मेरे दो बच्चो को अजमल पुत्र अबुतालिब भगा ले गया है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली पडरौना पर मु0अ0सं0 677/2024 धारा 84/87 बीएनएस पंजीकृत कराया गया। घटना का शीघ्र अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। 

विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त अजमल पुत्र अबुतालिब साकिन बभनौली थाना बनकटा जनपद देवरिया द्वारा पीड़िता को उसके दो बच्चो के साथ भगा ले जाया गया तथा उसका धर्म परिवर्तन कराया गया।

थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा आज 10 अक्तूबर दिन गुरुवार को घटना का अनावरण करते हुए पीड़िता व उसके दो बच्चों को सकुशल बरामद कर घटना में शामिल अभियुक्त अजमल पुत्र अबुतालिब ग्राम बभनौली थाना बनकटा जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 115(2)/351(3) बीएनएस व ¾ विधि विरूद्ध धर्म सम परिवर्तन प्रतिशेष अधिनियम की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मु0अ0सं0 677/2024 धारा 84/87/115 (2)/351(3) बीएनएस ¾ विधि विरूद्ध धर्म सम परिवर्तन प्रतिशेष अधिनियम पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक बृजेश कुमार यादव, मनोज कुमार वर्मा, आरक्षी आरिफ खान थाना कोतवाली पडरौना रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|