सहजनवा: विधायक ने किया ग्राम सभा बासपार मे विष्णु मंदिर निर्माण कार्य का भूमि पूजन

सभी ग्रामवासियों के सहयोग से हो रहा मन्दिर का जीणोद्धार

सहजनवा: विधायक ने किया ग्राम सभा बासपार मे विष्णु मंदिर निर्माण कार्य का भूमि पूजन

रिपोर्टर  चक्र /सुदर्षन शुक्ला

सहजनवा/गोरखपुर।
सहजनवां तहसील क्षेत्र के पिपरौली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बासपार मे पुराने विष्णु मन्दिर का जीणोद्धार कार्य सभी ग्राम वाशियों के सहयोग से सुरु किया गया है, सभी ग्राम वाशियों के आग्रह पर सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला ने मंदिर निर्माण कार्य सुरु होने के पहले भूमि पूजन किया साथ ही साथ ग्राम सभा की समस्याओं को भी जाना ग्राम सभा में सैकड़ो साल पुराना मन्दिर जीर्ण शीर्ण अवस्था में काफी दिनों से पड़ा हुआ था। जिसके जीणोद्धार के लिए सभी ग्राम वाशियों ने सहयोग कर नए मन्दिर का निर्माण कार्य शुरू किया।

मन्दिर के भूमि पूजन के दौरान ब्लाक प्रमुख दिलीप यादव, जिलापंचायत सदस्य, छोटेलाल मौर्या, रामभुजारत पासी, रवि सिंह, धर्मराज गौड़, सुनील निगम, प्रधान संघ अध्यक्ष मनीष पांडे, राजेश पांडेय, लखि पांडेय, हरिगोबिन्द उर्फ पिंटू चौबे, कन्हैया चौबे, संजय, शास्त्री अनिल पांडेय,कौशल पांडेय, सतेंद्र, गिरधर, अर्जुन चौबे, अजयनरायन, बिनोद पांडेय,बिपुल, समेत समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|