कुशीनगर : दीपावली पर सभी एंबुलेंस सेवाएं रहेंगी अलर्ट : रोशन यादव

कुशीनगर : दीपावली पर सभी एंबुलेंस सेवाएं रहेंगी अलर्ट : रोशन यादव

कुशीनगर। जनपद में दिवाली के मौके पर जिले के 108/102 तथा 1962 के प्रोग्राम मैनेजर रौशन यादव ने ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस की तरफ से सीएमओ एडिशनल, सीएमओ तथा स्वास्थ्य विभाग के तमाम कर्मचारी के साथ-साथ अपने सभी एंबुलेंस स्टाफ को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समस्त कर्मचारी अपने-अपने ड्यूटी पर तैनात रहेगें। मौके पर उपस्थित सभी कर्मचारियों को मिठाई वितरित किया गया। रौशन यादव ने बताया कि इमरजेंसी ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए किसी भी प्रकार की घटना होने पर तुरंत एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी।और अपने सभी स्टाफ को बोला कि ड्यूटी पर अलर्ट रहेंगे।

प्रोग्राम मैनेजर ने बताया कि जनपद के 108 एवं 102 एम्बुलेंस के स्टाफ हमेशा अपने अच्छे कार्य का परिचय दे रहे है। वर्तमान में 108 की 34 और 102 की 37 एंबुलेंस कार्यरत हैं। यह सेवा आम जनमानस के लिए बिल्कुल निःशुल्क है । उन्होंने बताया कि 102 एंबुलेंस आप किस समय बुला सकते है, जब गर्भवती महिला को घर से सरकारी अस्पताल लाने व वापस घर तक छोड़ने की सुविधा है । जन्म के बाद जच्चा बच्चा को वापस घर जाना हो। दो साल तक के शिशु को कोई परेशानी होने पर सरकारी अस्पताल ले जाने व वापस घर छोड़ने के लिए सेवा है। गर्भवती महिला व दो साल तक के बीमार शिशु को अस्पताल से उच्च अस्पताल ले जाना हो। इसी तरह 108 एंबुलेंस आप किस समय बुला सकते है,किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर, तेज पेट दर्द होने पर, तेज बुखार होने पर, दिल का दौरा पड़ने पर, सांस लेने में दिक्कत होने पर, जानवरो के काटने पर, किसी तरह की मारपीट होने पर, कोई भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में, तथा किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति में, एंबुलेंस सेवा ली जा सकती है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
कविता