शेयर कारोबारी की पत्नी का शव आफिसर्स क्लब में गढ़ा पाया जाना अपने आप में कई सवाल खड़ा करता है ?

मृतका का शव बन चुका था कंकाल,पति ने कपड़े और बालों से की शिनाख्त, जिम ट्रेनर पुलिस गिरफ्त में।

शेयर कारोबारी की पत्नी का शव आफिसर्स क्लब में गढ़ा पाया जाना अपने आप में कई सवाल खड़ा करता है ?

कानपुर। चार माह पूर्व 24 जून 2024 को अपहृत हुई शेयर कारोबारी की 32 वर्षीय पत्नी एकता का शव डीएम कानपुर कंपाउंड के बगल में आफिसर्स क्लब की चारदीवारी के अन्दर जिम ट्रेनर विमल की निशानदेही पर पाया गया। शव लगभग कंकाल बन चुका था। मृतका एकता के पति ने कपड़ों और बालों से पहचान की।पुलिस ने जब कल जिम ट्रेनर विमल को गिरफ्तार किया तो पहले तो वह पुलिस को भटकाता रहा जब सख्ताई की तब जाकर भेद खुला। सिविल लाइंस कानपुर के शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की 32 वर्षीय पत्नी एकता 24 जून को लापता हो गई थी। इससे पहले वह छै माह से व्यायाम करने ग्रीन पार्क जाती थी। एकता के गायब होने के बाद उसके पति ने जिम ट्रेनर विमल के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
 
IMG-20241027-WA0179 डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया तब से पुलिस विमल की खोजबीन में लगी थी। लेकिन वह बिना किसी कांटेक्ट के इधर-उधर जगह बदल रहा था। पंजाब के एक होटल में भी विमल काम करता रहा। लेकिन वह न तो कोई मोबाइल यूज कर रहा था और न ही किसी से कांटेक्ट कर रहा था इसलिए उसको पकड़ना पुलिस के लिए वह बहुत परेशानी का विषय बन गया था। और आज जब वह पकड़ा भी तो उसने पुलिस को काफी गुमराह किया। और अंत में उसने सही बताया कि एकता की लाश कहां है। डीसीपी ने बताया कि यह कंपाउंड डीएम कंपाउंड से अलग है। और इसके दो गेट हैं।
 
IMG_20241027_110307इस आफीसर्स कंपाउंड में लोग व्यायाम करने जाते रहते हैं तथा वहीं आफीसर्स क्वार्टर भी हैं अब सवाल उठता है कि फिर लोगों को भनक कैसे नहीं लगी। लाश को वहां लाकर गाढ़ना एक व्यक्ति का काम नहीं हो सकता। इसमें कम से कम दो तीन व्यक्ति का काम होगा। डीएम कंपाउंड बिल्कुल बगल में है जहां सुरक्षा के बहुत ही पुख्ता इंतजाम रहते हैं। ऐसे में पुलिस को कोई भनक क्यों नहीं लगी। पत्रकारों ने जब यह पूछा कि क्या इसमें किन्हीं आफीसर्स का भी हाथ है जो वहां क्वार्टर में रहते हैं तो डीसीपी पूर्वी ने बताया कि अभी ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है लेकिन उसकी जांच की जा रही है। अब यहां सवाल यह उठता है कि चार माह में तो अधिकांश सीसीटीवी का डाटा गायब हो जाता है तो ऐसे में पुलिस किस तरह इस केस को पूरी तरह सुलझा पायेगी। बरहाल इस केस में कई अन्य नाम भी हो सकते हैं जिन पर पुलिस अपना काम कर रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
कविता