भूमि पर निर्माण किए जाने के विरोध में धरने पर बैठा पीड़ित परिवार

राजस्व कर्मी की मिली भगत से दबंग कर रहे हैं कब्जा नहीं हो रही है कोई सुनवाई पूरा परिवार बैठा धरने पर 

भूमि पर निर्माण किए जाने के विरोध में धरने पर बैठा पीड़ित परिवार

बस्ती। बस्ती  डीएम कार्यालय गेट पर गुरुवार को भानपुर तहसील क्षेत्र के आमा गांव का एक पीड़ित परिवार अपनी भूमि को बचाने के लिए बच्चों सहित धरना दिया। आरोप लगाया है कि उसके जमीन पर एक दबंग जबरदस्ती निर्माण करा रहा है, जिसपर उच्च न्यायालय का स्थगन आदेश भी है। धरना पर बैठे राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि मौजा आमा के गाटा संख्या 88 में उसकी पत्नी माया देवी सहखातेदार हैं। पुराना गाटा संख्या नंबर 26 है।
 
उक्त गाटा पर घूरे बनाम डीडीसी व अन्य में उच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन है, जिसमें उच्च न्यायालय ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश पारित कर रखा है। इसके बावजूद एक दबंग द्वारा उनकी भूमि पर कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा हैं। कहीं सुनवाई न होने पर थक हारकर जिलाधिकारी कार्यालय गेट पर बच्चों संग धरना देना पड़ रहा है, जबकि एक बैनामेदार किरन देवी पत्नी चिंतामणि सिंह ने भी धरना में शामिल होकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
कविता