नबावगंज बरखेड़ा हाईवे मार्ग टूटने से बनी हुई है दुर्घटना की आशंका

नबावगंज बरखेड़ा हाईवे मार्ग टूटने से बनी हुई है दुर्घटना की आशंका

बरेली/क्योलड़िया अगस्त महीने में देवहा नदी में बाढ़ आने से नवाबगंज बरखेड़ा हाइवे की बहर जागीर गांव से आगे रोड धंसने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। हाईवे के ऊपर से पानी गुजरने के बाद हाइवे का लंबाई लगभग 1 किलोमीटर तक हाइवे के धंसने से वाहनों को वहां पर खतरा बना रहता है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने सिर्फ खानापूर्ति की। लेकिन टूटे हाइवे की सड़क को ठीक नहीं किया। सड़क टूटे 3 माह बीत जाने भी हाइवे की वही हालत है।  
 
नबावगंज बरखेड़ा हाईवे मार्ग टूटने से बनी हुई है दुर्घटना की आशंकाशायद विभाग किसी प्रकार की दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। हालांकि इस हाइवे से अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है।  दो बड़े वाहन अगर एक साथ क्रास करे । तो थोड़ी सी गलती हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है। गन्ने की सीजन आ गई है शुगर मिले चालू होने को है  और कुछ चालू होने वाली हैं। और हादसे की आशंका भी ज्यादा बनी हुई है। और कटी हाइवे पर तीव्र मोड़ भी हैं। इसी हाइवे पर बड़े वाहन से बचने के चक्कर में कई बार राहगीर चोटिल भी हो चुके हैं। जिससे हाइवे से गुजरने वाले लोगों को बड़े वाहनों से खतरा बना रहता है। तमाम शिकायतों के बाद भी और विभाग को कटे हाइवे की जानकारी होने के बावजूद भी अनजान बनकर बैठे हुए हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel