नबावगंज बरखेड़ा हाईवे मार्ग टूटने से बनी हुई है दुर्घटना की आशंका
On
बरेली/क्योलड़िया अगस्त महीने में देवहा नदी में बाढ़ आने से नवाबगंज बरखेड़ा हाइवे की बहर जागीर गांव से आगे रोड धंसने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। हाईवे के ऊपर से पानी गुजरने के बाद हाइवे का लंबाई लगभग 1 किलोमीटर तक हाइवे के धंसने से वाहनों को वहां पर खतरा बना रहता है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने सिर्फ खानापूर्ति की। लेकिन टूटे हाइवे की सड़क को ठीक नहीं किया। सड़क टूटे 3 माह बीत जाने भी हाइवे की वही हालत है।
शायद विभाग किसी प्रकार की दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। हालांकि इस हाइवे से अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। दो बड़े वाहन अगर एक साथ क्रास करे । तो थोड़ी सी गलती हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है। गन्ने की सीजन आ गई है शुगर मिले चालू होने को है और कुछ चालू होने वाली हैं। और हादसे की आशंका भी ज्यादा बनी हुई है। और कटी हाइवे पर तीव्र मोड़ भी हैं। इसी हाइवे पर बड़े वाहन से बचने के चक्कर में कई बार राहगीर चोटिल भी हो चुके हैं। जिससे हाइवे से गुजरने वाले लोगों को बड़े वाहनों से खतरा बना रहता है। तमाम शिकायतों के बाद भी और विभाग को कटे हाइवे की जानकारी होने के बावजूद भी अनजान बनकर बैठे हुए हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फ़ैसला।
06 Nov 2024 20:56:15
स्वतंत्र प्रभात नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि किसी व्यक्ति के स्वामित्व वाला प्रत्येक संसाधन केवल इसलिए भौतिक...
अंतर्राष्ट्रीय
रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था
06 Nov 2024 17:36:46
Internation Desk इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने...
Comment List