चोरी की घटना में पुलिस ने दो माह बाद दर्ज किया मुकदमा
अंबेडकरनगर। दो माह पूर्व चोरी की घटना के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगो पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अहिरौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
थानाक्षेत्र के रामनगर जमदरा के मजरे घोसीयाना में घर का ताला तोड़कर दो माह पूर्व चोरी की घटना हुई थी। घटना की जानकारी भुक्तभोगी को होने पर अहिरौली पुलिस को तत्समय शिकायती पत्र दिया था। अहिरौली पुलिस जाँच करती रही भुक्तभोगी को मुकदमा दर्ज करने के लिए दौड़ाती रही, बाद में सीओ भीटी ने भी घटना की जाँच करने घटना स्थल गए थे लेकिन मुकदमा नही दर्ज हो सका था।जानकारी के मुताबिक भुक्तभोगी अब्बु मोहम्मद पुत्र स्व. मोहम्मद मुनीर अपने परिवार के साथ फैजाबाद किराए के मकान में रहता है। बीते 10 सितम्बर को उसके गांव के उमर ने उसके फोन पर घर का ताला टूटने की जानकारी दी। उसी दिन भुक्तभोगी घर पहुचकर देखा की घर मे सारा सामान चारो तरफ फैला हुआ था।
घर मे रखा नौ थान जेवरात व पाँच बोरी गेंहू पाँच बोरी चावल गायब था। भुक्तभोगी तत्समय अहिरौली थाना पहुंचकर मोहम्मद आरिफ पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद अजीज, मोहम्मद हारुन पुत्र अजीमुल्ला, मोहम्मद शाहिद पुत्र अब्दुल हमीद, अनीश पुत्र स्वर्गीय तहाउर, मसरूर पुत्र मुनताज सलीम पुत्र अब्दुल मजीज फैजान अली पुत्र मुबारक अली पर पुरानी रंजिश के चलते ताला तोड़कर घटना को अंजाम देने की लिखित शिकायती पत्र दिया था। लेकिन पुलिस लगातार उसे दौड़ती रही जांच का हवाला देकर मुकदमा दर्ज करने से इनकार कर दिया था बाद में विपक्षी गणों ने पीड़ित के घर पर ईट पत्थर से मारा पीटा। पूरा दहशत का माहौल बना दिया गया था इसके बाद पीड़ित घर से बाहर नहीं निकल पा रहा था। पीआरबी को सूचना देने के बाद थाने की पुलिस पहुंची तो जाकर उसे कुछ राहत मिला। फिर भी उसके बाद घर में कैद रहने के लिए पीड़ित परिवार मजबूर हो गया था। अहिरौली थाने से न्यान न मिलने पर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी।
Comment List