सपा के बागी विधायक अभय सिंह ने कटेहरी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के लिए मांगा वोट

सपा के बागी विधायक अभय सिंह ने कटेहरी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के लिए मांगा वोट

 

सपा के पी डी ए  का मतलब बताया परिवार विकास एजेंसी

 

अंबेडकरनगर। कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में धमाकेदार एंट्री करते हुए समाजवादी पार्टी के गोसाईगंज विधानसभा के विधायक अभय सिंह ने कटेहरी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री और कटेहरी विधानसभा से तीन बार के विधायक धर्मराज निषाद के लिए आधा दर्जन से अधिक गांवों में अपने सजातीय मतदाताओं के अलावा अन्य जातियों के मतदाताओं से धर्मराज निषाद को भारी पैमाने पर वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी का पी डी ए का नारा बिल्कुल खोखला है सपा के पी डी ए का मतलब है परिवार डेवलपमेंट एजेंसी और इस पार्टी में रहने वाले सभी लोग अपने परिवार का विकास करने के लिए जी जान से लगे हुए हैं और नारा पी डी ए का दे रहे हैं विधायक ने सपा प्रत्याशी के पति और सांसद लाल जी वर्मा पर आरोप लगाया कि उन्होंने हौशिला निषाद नामक एक कार्यकर्ता जो बनकठवा रपलिया गांव का निवासी था उसके बेटे की तबीयत खराब हो गई थी ।

वह झारखंड के अस्पताल में भर्ती था वहां से 574000 का एस्टीमेट दवा  के लिए बना था उसे लेकर वह सपा सांसद लाल जी वर्मा के पास गया उन्होंने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पैसा दिलाने के लिए उसे चिट्ठी लिख दी जबकि वह अच्छी तरह से जानते थे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कोष से पैसा दूसरे प्रदेश में यानी कि झारखंड में नहीं जा सकता है यह जानते हुए भी उन्होंने एक गरीब कार्यकर्ता की मदद नहीं की। वह कार्यकर्ता उनके पी डी ए के नारे के चक्कर में लोकसभा चुनाव में मेरा साथ छोड़कर उनके साथ चला गया था सांसद ने अपने अहंकार के कारण उस निषाद के बेटे की दवा इलाज में मदद नहीं की। जब उसे लखनऊ जाकर पता चला कि पैसा दूसरे प्रदेश में नहीं जा सकता है तो वह दोबारा उनके पास गया तब उन्होंने प्रधानमंत्री कोष से पैसा देने के लिए एक रजिस्ट्री पत्र दिल्ली भिजवा दिया और उसे समय से पैसा नहीं मिल पाया जिसके के कारण उसके बेटे योगेंद्र निषाद की मौत हो गई। उन्होंने सांसद द्वारा लिखा गया पत्र भी लोगों को दिखाया और कहा यह ऐसे नेता हैं जो जनता को सिर्फ अपने लिए इस्तेमाल करते हैं ये वोट देने के योग्य नहीं है श्री सिंह ने आरोप लगाया कि उन्होंने आज तक क्षेत्र के विकास के लिए एक भी चिट्ठी शासन में नहीं लिखी है वह खाली लोगों में झगड़ा लगाकर अगडा पिछड़ा करके चुनाव जीतना चाहते हैं और चुनाव जीतकर अपने परिवार का विकास करना चाहते हैं।

उन्होंने अपनी पत्नी को पहले जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया पुत्री को जलालपुर से विधायक बनाने के लिए चुनाव लड़ाया और अब जब स्वयं सांसद बन गए तो वह नहीं चाहते कि कोई और यहां से विधायक बने। उनकी इच्छा है की विधायक उनकी पत्नी ही बने। वह अपनी जात के लोगों को भी आगे नहीं बढ़ने देना चाहते। ऐसी विचारधारा के व्यक्ति को लोगों को पहचानना चाहिए और उनके अहंकार को ध्वस्त करके अति पिछड़े समाज के निषाद के बेटे धर्मराज निषाद को वोट देकर आप लोग अपने क्षेत्र का विकास करायें जो विकास काफी दिनों से लालजी वर्मा ने अवरूध किया हुआ है वह धर्मराज निषाद की जीतते ही चालू हो जाएगा उपरोक्त विचार विधायक ने खजूरी मंडल के गांव बेला जैतूपुर बसाईतपुर मुकुंदीपुर अभैचनपुर और रामपुर नोनशिला गांव में लोगों से मुलाकात करके व्यक्त किया उनके साथ ध्रुव सिंह फौजी और भाजपा किसान मोर्चा के खजूरी मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, आनंद सिंह ग्राम पंचायत बेला के प्रधान प्रदीप सिंह,जैतूपुर के बबलू सिंह मुकुंदीपुर के संजय सिंह आदि लोग मौजूद थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार नाइजीरिया पहुंचे। यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है, जिसमें...

Online Channel