कुशीनगर : रैन बसेरा में सभी बुनियादी आवश्यक संसाधन रहें उपलब्ध - डीएम

सभी रैन बसेरा हेतु नामित हुए नोडल अधिकारी का जारी हुआ मो0न0

कुशीनगर : रैन बसेरा में सभी बुनियादी आवश्यक संसाधन रहें उपलब्ध - डीएम

कुशीनगर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने अवगत कराया है कि शीतलहर एवं घने कोहरे के दृष्टिगत निराश्रित बुजुर्गों, यात्रियों, असहाय, कमजोर, गरीब व्यक्तियों सहित आम जनता की सुरक्षा और सहायता के लिए रात्रि निवास हेतु जनपद के समस्त नगर निकायों, में निःशुल्क शेल्टर होम/रैन बसेरों की स्थापना की गयी है। उक्त रैन बसेरों में केयर टेकर, प्रकाश की व्यवस्था, पर्याप्त मात्रा में कम्बल, ग‌द्दे एवं स्वच्छ बिस्तर, मेडिकल किट, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, महिलाओ एवं पुरुषों के अलग-अलग रहने की व्यवस्था, महिलाओ एवं किशोरियों की सुरक्षा व्यवस्था, अलाय की व्यवस्था, आदि आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था भी की गयी है। 

 

आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अध्याय-4, धारा-25 की उप धारा 30 (2) व अध्याय-10, धारा 51 का प्रयोग करते हुए निर्देशित किया गया है कि सम्बन्धित अधिकारी के कार्यक्षेत्र में कोई भी व्यक्ति सड़क पर या खुले आसमान के नीचे सोया पाया जाता है, तो उन्हें रैन बसेरें तक पहुंचाया जाय। यह उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। समय-समय पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराते हुए सम्बन्धित रैन बसेरों की जानकारी दी जाय। अपने स्तर से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए सार्वजनिक स्थल, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि स्थलो पर रात्रि भ्रमण के दौरान संलग्न रैन बसेरों की सूची के अनुसार हर जरुरतमंद व्यक्ति को रैन बसेरों तक पहुंचाया जाय। यदि उक्त रैन बसेरो के अतिरिक्त अन्य शेल्टर होम की आवश्यकता हो तो व्यक्तिगत तौर पर अधोहस्ताक्षरी को तत्काल अवगत कराया जाय। 

IMG-20241216-WA0005

जनपद के समस्त ग्राम पंचायतो में यदि रैन बसेरा न हो तो पंचायत भवनों में स्थापित कर लिया जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को रैन बसेरें की सुविधा उपलब्ध हो। यदि कोई शिकायत अथवा प्रतिकूल तथ्य हो तों अधोहस्ताक्षरी को तत्काल अवगत कराया जाय।

 

जिलाधिकारी ने नगर निकाय- शेल्टर होम/ रैन बसेरा का विवरण देते हुए बताया कि जलकल भवन परिसर कार्यालय नगर पालिका परिषद पडरौना के रैन बसेरा प्रभारी का मो0न0- 9721974550, कुशीनगर स्थित विश्वकर्मा मंदिर फाजिलनगर रोड कुशीनगर के रैन बसेरा प्रभारी का मो0न0- 9793306073, विवाह भवन गोला बाजार कुशीनगर में रैन बसेरा प्रभारी का मो0नं0- 9794190 799, बस स्टेशन परिसर कुशीनगर के रैन बसेरा प्रभारी का मो0नं0- 9140242979, इसी प्रकार फाजिलनगर स्थित वार्ड नंबर 13 पंचायत भवन पिपरा रज्जब के रैन बसेरा के प्रभारी का मो0 नं0 6390450775, कप्तानगंज स्थित राम जानकी नगर वार्ड नंबर 5 के रैन बसेरा प्रभारी मो0नं0 6391350963, रामकोला स्थित धर्मशमदा नगर वार्ड नंबर 12 रामकोला के प्रभारी का मो0नं0- 9838953020, तमकुही राज अंतर्गत वार्ड नंबर 2 पंचायत भवन हरिहरपुर के प्रभारी का मोबाइल नंबर 7850003009, विवाह भवन वार्ड नंबर 7 सुभाष चौक नगर पंचायत दुदही के रैन बसेरा प्रभारी का मोबाइल नंबर 9838089475, सामुदायिक विवाह भवन नगर पंचायत परिषद सेवरही के रैन बसेरा प्रभारी का मोबाइल नं0- 7380556013, खड्डा अंतर्गत नगर पंचायत धर्मशाला वार्ड नंबर 8 इंदिरा नगर के रैन बसेरा प्रभारी का मोबाइल नंबर 7068266075, छितौनी अंतर्गत वार्ड नंबर 11 पनियहवा नगर पंचायत भवन के रैन बसेरा प्रभारी का मोबाइल नंबर 9369055982, हाटा अंतर्गत वार्ड नंबर 1 बागनाथ तिराहा के रैन बसेरा प्रभारी का मोबाइल नंबर 8423062098, सुकरौली अंतर्गत पंचायत भवन वार्ड नंबर 8 मालवीय नगर के रैन बसेरा प्रभारी का मोबाइल नंबर 8115645251, तथा मथौली अंतर्गत पंचायत भवन वार्ड नंबर 16 सरदार वल्लभभाई पटेल नगर के रैन बसेरा प्रभारी का मोबाइल नंबर 951765 4710 है। 

जिलाधिकारी ने उक्त के संबंध में प्रभावी क्रियान्वयन /आवश्यक कार्यवाही के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारी गण, क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी तथा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधन रोडवेज पडरौना कुशीनगर को दिए हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|