वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
क्षेत्र के ग्राम भँमई में बीती शाम एक वृद्ध ने अज्ञात कारणों अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से मृतक
स्वतंत्र प्रभात
क्षेत्र के ग्राम भँमई में बीती शाम एक वृद्ध ने अज्ञात कारणों अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सिसोलर पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र सिसोलर के ग्राम भँमई निवासी शिव बरन 64 वर्ष पुत्र जागेश्वर सिंह ने गुरुवार की शाम अज्ञात कारणों
अपने घर के छप्पर की बल्ली में अंगोछा बांध फांसी लगा आत्महत्या कर ली। इस घटना से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर सिसोलर पुलिस ने मौके पर पहुंचे मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक अपने पीछे दो पुत्रों समेत पत्नी को बिलखता छोड़ गया है। इसी प्रकार ग्राम करहिया निवासी दिग्विजय 26 वर्ष पुत्र कल्लू यादव ग्रहकलह के चलते फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की परिजनों ने जैसे देखा आनन-फानन फांसी के फंदे से नीचे उतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा में भर्ती कराया जिसकी हालत में सुधार है।
Comment List