जाँबाज हेड कांस्टेबल अनिल सिंह चौहान को चोरो ने मारी गोली लखनऊ भर्ती

स्वतंत्र प्रभात-
    
 लखीमपुर खीरी ।  मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खखरा में लिधियाई मोड़ के पास बीती रात लगभग दो बजे अज्ञात चोरों ने हेड कांस्टेबल अनिल सिंह चौहान पर तमंचे से किया फायर जिससे अनिल सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए बीती रात हेड कांस्टेबल अनिल सिंह चौहान और हमराही कांस्टेबल राहुल कुमार रात्रि गस्त के लिए लिधियाई मोड़ की तरफ गये हुए थे तभी अनिल सिंह ने देखा कि तीन चोर एक दीवाल पर चढ़ने का प्रयास कर रहे है
 
चोरो को देखकर जाँबाज सिपाही अनिल सिंह चौहान और राहुल कुमार ने दवे पाँव से चोरो को पकड़ने की कोशिश की तभी अनिल सिंह ने एक चोर को दबोच लिया चोर दबोचने के बाद साथी चोर ने अनिल सिंह चौहान पर तमंचे से फायर कर दिया फायर सीधे अनिल सिंह के बाएं कंधे पर आकर लगी जिससे अनिल सिंह की पकड़ से चोर छूटकर भाग गया फायर लगने के बाद हेड कांस्टेबल अनिल सिंह चौहान को पहले प्राथमिक उपचार के महोली ज़िला सीतापुर ले जाया गया हालत गंभीर होने के चलते अनिल सिंह को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया कांस्टेबल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है मेडिकल कॉलेज में कांस्टेबल अनिल सिंह चौहान का इलाज चल रहा है
 
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा एडिशनल एसपी नेपाल सिंह सीओ मोहम्मदी अरविंद वर्मा मैगलगंज इंस्पेक्टर दीपक कुमार रॉय द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया पुलिस अधीक्षक के जाने के बाद फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की मदद से घटना स्थल का निरीक्षण किया गया घटना स्थल पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel