विश्व पर्यावरण दिवस पर नगरपालिकाध्यक्ष ,श्याम सुन्दर केशरी के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया रोपण
मीरजापुर
स्वतंत्र प्रभात
खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर ,नमामि गंगे,जिला गंगा संरक्षण समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य,मीरजापुर,राष्ट्रीय सचिव,जीवन धारा नमामि गंगे फाउंडेशन,बुलंदशहर द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे
पौध रोपण के 2898 वें दिन के क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के पर आचार्य राम चन्द्र शुक्ल ,पार्क, बरौधा,कचार,मीरजापुर के परिसर में नगरपालिकाध्यक्ष, मीरजापुर, श्याम सुन्दर केसरी के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया, हरसिंगार या पारिजात के पौध का रोपण किया। ग्रीन गुरु जी ने मुख्य अतिथि महोदय को इन्सुलिन का पौध,मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा व अभियान का कैप भेंट कर सम्मानित किया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ही पार्क में स्टेशन वार्ड के सभासद, विजय प्रजापति के साथ गुड़हल व पुरानी दशमी वार्ड के सभासद ,हुकुम चन्द्र मौर्या के साथ गुड़हल के पौध का रोपण ग्रीन गुरु जी ने किया, साथ ही दोनों सभासदो को मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा,अभियान का कैप व बेला का पौध भेंट कर सम्मानित किया गया।
पौध रोपण के समय राकेश पटेल, मां विंध्यवासिनी नर्सरी ,हरि ओम,पारस नाथ पटेल,डॉ. टी. एन. द्विवेदी,डेंटल सर्जन,मुकेश,सूरज सोनकर,रोहित चौरसिया,हार्दिक केशरवानी,अभिषेक केशरवानी,ऋषभ मालवीय,अजय शर्मा व अन्य लोग साथ मे थे। पौध रोपण का कार्य विंध्यवासिनी नर्सरी व ग्रीन गुरु जी के संयुक्त प्रयास से किया गया।
पार्क में लिली,गुड़हल,नाग चम्पा,फाइकस,बोगेविलिया, पेडेलेन्थस,हड़जोड़,रजनीगंधा ,गुलचीन व गोल्डेन मोरान्टा के पौधों का रोपण किया गया। साथ ही अपने आवासीय परिसर के गमले में फुटबॉल लिली के पौध का रोपण बेटी अनन्या सिंह व पत्नी, विनीता सिंह के सहयोग से ग्रीन गुरु जी ने किया था।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा - भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।
Comment List