आनंद त्रिपाठी को मिला फ़िल्मी करियर :- निर्देशक मनमोहन छलिय

आनंद त्रिपाठी को मिला फ़िल्मी करियर :- निर्देशक मनमोहन छलिय

आनंद त्रिपाठी दरोगा के रोल मे

 

स्वतंत्र प्रभात
अयोध्या

अयोध्या मे इस समय शूट हो रही फ़िल्म महापागल आशिक मे अयोध्या के वरिष्ठ और तेज तररार संवादाता आनंद त्रिपाठी भी दरोगा के रूप मे अभिनय करते पाये जाएँगे जो बीते एक दशक से पत्रकार हैं लेखनी और  इंटरव्यू द्वारा  सभी विषयो पर जनता और सरकार  का ध्यान आकर्षित करते आये हैं ..

फ़िल्म के सेट पर जाकर  ज़ब मिडिता बन्धुओ ने उनसे पूछा कि आपको कैसा लग रहा हैं तो इस पर उन्होंने अपने निर्देशक मनमोहन छलिया के तरफ इशारा करते हुए कहा कि सब इनकी कृपा हैं और स्कूल के समय स्टेज पर बहुत नाटक प्रोग्राम किया था कभी सोचा नहीं था फ़िल्म करूंगा

लेकिन बहुत अच्छा लग रहा हैं सपने जैसा और मनमोहन जी ने दिल खुश कर दिया सबसे बड़ी बात भोलेनाथ कि कृपा से खुद ही बुला के मौका दिया एक इंटरव्यू शूट पर उन्होने मुझे रिपोटिंग करते देखा और मुझ से आके बात कि मे एक फ़िल्म बना रहा हूँ आप उसमे काम करंगे l मे सोचा इनका कोई काम होगा

ये मुझे लपेट रहे हैं लेकिन मनमोहन कितने जबान के पक्के हैं ये आपके सामने हैं आज फ़िल्म बन रही हैं और बहुत ही प्यारी फ़िल्म बना रहे हैं जो सभी का दिल छू लेगी l

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|