खड्डा : गांव की सड़क कीचड़ पानी में हैं या कीचड़ पानी में सड़क बनी बड़ी मुसीबत

विकास का झूठा ढिढोरा पिटते हैं रहनुमा

खड्डा : गांव की सड़क कीचड़ पानी में हैं या कीचड़ पानी में सड़क बनी बड़ी मुसीबत

कुशीनगर। देश हो या प्रदेश के भाग्य विधाओं के जुबानी सुना जाता है कि भारत देश गांव में बसता है और दूध का कटोरा गांव में ही मिलता है ऐसी लब्बो लुआब शब्दों से गांव के लोगों को सिर्फ प्रफुलित किया जाता है इसलिए की गांव लोग देश प्रदेश के भाग्य विधाता चुनते हैं, लेकिन ग्रामीण अपने दुर्भाग्य को कोशने से पीछे भी नही रहते हैं क्यो कि आज गांवों में सड़कों की हालत बद से भी बत्तर होकर चुनौतियां दे रही है और देश को दूध का कटोरा पिलाने वाले गांव की सड़के विकास की कटोरा लेकर भीख मांग रही हो। ये बड़ी बिडंबना नही है तो क्या हैं..? 

 

जी हां एक गांव के सड़क की मिसाल दिखा रहा हूं वह गांव खड्डा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा कटाई भरपुरवा है इस विधानसभा के माननीय विधायक विवेकानंद पांडे जी हैं जिस गांव की सड़क की तस्वीर हम आपको दिख रहे हैं उस गांव के रविंद्र चौरसिया, लकडू गुप्ता, रिन्केश चौरसिया आशीष चौरसिया आदि ने बताया कि बीते दिनों की बात जो हुई हो उसे भूल जाइए और 23 सितंबर 2023 को कटाई भरपूर गांव में विधायक जी का औचक आगमन हुआ तो ग्रामीणों देखकर प्रसन्न हुए और उनसे कटाई चौराहा से आबादी के बिचोबिच से मुख्य मार्ग खैरा टोला तक करीब आधा किलोमीटर सड़क है जो सड़क ना दिखकर बिन बरसात पानी तैरते हुए नजर आ रही है, जिसमे स्कूली बच्चे कीचड़ पानी से डबाडब बदहाल सड़क पर गिरकर चोटिल होते हैं, ऐसी सड़क को दिखाते हुए जनहित में सड़क निर्माण करने की मांग किये तो ग्रामीणों को विधायक ने आश्वासन दिया है कि बहुत ज्यादा सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा जिसे आम जनमानस को बड़ी राहत मिलेगी। वही जटहां - नेबुआ मुख्य मार्ग के कटाई प्राथमिक विद्यालय के पास करीब दो सौ मीटर सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुका हैं। जो दिन रात खतरे के तरफ इशारा कर रहा हैं। 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|