बीडीओ ने नन्हीं चाँदनी के हाँथों कराया नक्षत्रशाला व लाइब्रेरी का शुभारम्भ

बीडीओ मोहनलालगंज पूजा सिंह ने निगोंहाँ  गाँव के प्राथमिक स्कूल मे नक्षत्रशाला व लाइब्रेरी का निर्माण करा कर किया हाईटेक।

बीडीओ ने नन्हीं चाँदनी के हाँथों कराया नक्षत्रशाला व लाइब्रेरी का शुभारम्भ

लखनऊ। 
 
राजधानी लखनऊ के विकासखण्ड मोहनलालगंज की ग्राम पंचायत निगोहाँ के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के ज्ञान में वृद्धि करने के लिए बनाई गई नव निर्मित नक्षत्रशाला का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया ।
 मोहनलालगंज ब्लॉक की खण्ड विकास अधिकारी पूजा सिंह की प्रेरणा से बनी नव निर्मित नक्षत्रशाला का उद्घाटन विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा सात की छात्रा चाँदनी से बीडीओ ने नक्षत्रशाला का फीता कटा कर नक्षत्रशाला व लाइब्रेरी का शुभारम्भ किया ।
 
बीडीओ मोहनलालगंज पूजा सिंह ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर पढ़ने वाले बच्चों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्राथमिक स्कूलों को कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर हाईटेक बनाने के उद्देश्य से नक्षत्रशाला व लाइब्रेरी का निर्माण कराया गया है ।
 इससे ग्रामीण स्तर पर पढ़ने वाले बच्चों मे और अधिक ज्ञान वृद्धि होगी । इस दौरान बीडीओ पूजा सिंह ने बच्चों के बीच जाकर उनकी पढ़ाई का जायजा भी लिया ।
 
वहीं स्कूल की प्रधानाचार्या ममता वर्मा ने बताया कि नक्षत्रशाला व विज्ञान लाइब्रेरी का विद्यालय मे निर्माण होने से हमारे स्कूल के विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि होगी साथ ही आस-पास के स्कूलों को भी इससे लाभ होगा ।
 
इस मौके पर संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी शैलेन्द्र प्रकाश , अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा उदय राज शर्मा, ग्राम प्रधान निगोहाँ अभयकान्त दीक्षित, पंचायत सचिव विनय सागर , प्रधानाचार्या ममता वर्मा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं सहित विद्यार्थियों की मौजूदगी रही ।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|