सपा कार्यकाल में दोनों हाथों में राइफल लेकर चलते थे माफिया :ब्रजेश पाठक
टप्पल में 100 बेडेड क्रिटिकल केयर यूनिट की होगी स्थापना
.jpg)
अलीगढ़,। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सड़क बिजली पानी और ढांचागत विकास का पैसा जनता के विकास के लिए लगाया जा रहा है। सपा के शासन में यही पैसा सैफई महोत्सव में मुंबई से बहनों को बुलाकर खर्च किया जाता था। उन्होंने भगवान परशुराम की जीवन पर प्रकाश डालते हुए शोभायात्रा के लगातार आयोजन कराने की सराहना की। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सपा के शासन में माफिया और गुंडे राइफल लेकर खुलेआम चलते थे। अब प्रदेश में कानून का राज है। उद्योगपति पलायन नहीं कर रहे हैं।
ब्रजेश पाठक ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी और ढांचागत विकास का पैसा जनता के विकास के लिए लगाया जा रहा है। सपा के शासन में यही पैसा सैफई महोत्सव में मुंबई से बहनों को बुलाकर खर्च किया जाता था।
उन्होंने भगवान परशुराम की जीवन पर प्रकाश डालते हुए शोभायात्रा के लगातार आयोजन कराने की सराहना की। वे सोमवार को अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित 26 वें भगवान परशुराम की शोभायात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप भाग लेने आए थे।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को पनैठी स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मरीजों को सरकारी चिकित्सालयों में सभी प्रकार की सुविधाऐं मुहैया होनी चाहिए। किसी भी अस्पताल में दवाइयों की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक मरीजों पर ध्यान दें, उपलब्ध धनराशि का जनहित में सदुपयोग करें। इस दौरान उन्होंने टप्पल में क्रिटिकल केयर यूनिट भी स्वीकृत करने की भी बात कही।
डीएम ने की चिकित्सकों की मांग
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उपमुख्यमंत्री को जनपद में चिकित्सकों के रिक्त चल रहे पदों की विस्तृत जानकारी देते हुए आग्रह किया कि जनसंख्या के घनत्व को ध्यान में रखते हुए कुछ नियमित चिकित्सकों की तैनाती किया जाना आवश्यक है। डिप्टी सीएम ने डीएम के आग्रह को स्वीकार करते हुए कहा कि वह जल्द ही चिकित्सक भेजेंगे। इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि जिलाधिकारी वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से योग्य चिकित्सकों की तैनाती कर जनसामान्य को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं।
टप्पल में क्रिटिकल केयर यूनिट की होगी स्थापनाः
उपमुख्यमंत्री ने टप्पल में क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापित कराए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यमुना एक्सप्रेस वे, पलवल-टप्पल-अलीगढ़ मार्ग के नजदीक 100 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना होने से अचानक दुर्घटनाग्रस्त होने वाले मरीजों को यह यूनिट एक नया जीवनदान देगी। उन्होंने कहा कि यह यूनिट उन मरीजों के लिए वरदान की तरह होगी जिन्हें तत्काल जीवन रक्षक इलाज की आवश्यकता होगी। क्रिटिकल केयर यूनिट आधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से युक्त होगी और आपातकालीन सेवाओं की जरूरत वाले रोगियों का भी इलाज संभव हो सकेगा। मा0 डिप्टी सीएम ने कहा कि महामारी के कहीं ज्यादा अकाल मृत्यु सड़क दुर्घटनाओं में होती है। यदि दुर्घटनाग्रस्त मरीज को समय से इलाज मिल जाए तो हम सड़क दुर्घटनाओं मेंं होने वाली मृत्यु दर को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर उपमुख्यमंत्री ने आज अपनी मुहर लगा दी है। वह सभी जनपदवासियों की तरफ से उपमुख्यमंत्री एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि यह सच है कि रोड एक्सीडेंट एवं अन्य गंभीर मरीजों को समय से इलाज न मिलने के कारण असमय काल के गाल में समा जाना पड़ता था, परन्तु सरकार की संवेदनशीलता के चलते अब ऐस नहीं होगा और समय से इलाज मिलने पर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बच सकेगी।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, सांसद सतीश गौतम, विधायक अनिल पाराशर, मुक्ता संजीव राजा, राजकुमार सहयोगी, महापौर प्रशानत सिंघल, जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह लाला, महानगर अध्यक्ष इंजीनियर राजीव शर्मा, विवेक सारस्वत, ठा0 श्यौराज सिंह, पं0 शिवनारायण शर्मा, अपर निदेशक स्वास्थ्य साधना राठौर, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, सीएमएस डीडीयू, जिला मलखान सिंह एवं महिला चिकित्सालय उपस्थित रहीं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा

Comment List