स्वास्थ विभाग ने फर्जी तरीके से संचालित नर्सिंग पर की कार्यवाही
अवध नर्सिंग होम सीज और 2 अन्य को सख्त चेतावनी
विशेष संवाददाता मसूद अनवार की रिपोर्ट
जिले में लगातार हो रहे मरीजो के शोषण और दुर्व्यवहार की घटनाओं के साथ कई मरीजो के जान गवाने की खबर के वायरल होने के कारण स्वास्थ्य विभाग बलरामपुर ने अभियान चलाकर कार्रवाई करने की महिम शुरू कर दी है। आपको बताते चले कि लगातार अवैध फर्जी नर्सिंग होम और फर्जी अप्रशिक्षत डाक्टर के कारण कई लोगों की जान जाने की घटना के साथ-साथ अभी हाल ही में हुए मिशन नर्सिंग होम में बच्चों के चोरी और बेचने की घटना को लेकर जिला प्रशासन अब सख्त हो गया है और लगातार अभियान चलाकर फर्जी नर्सिंग होम और माइनॉरिटी सैंटरो की जांच और कार्रवाई होने लगी है। इसी क्रम में आज तुलसीपुर नगरीय क्षेत्र में कार्यवाही की गई जिसका नेतृत्व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी सिंह ने किया है जिसमें एक नर्सिंग होम को सीज किया गया है और दो को सख्त चेतावनी दी गई है। आपको बताते चले की जिलाधिकारी बलरामपुर और सीएमओ बलरामपुर के आदेश पर कार्यवाही की जा रही है इसमें आरके हेल्थ सेंटर का रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया और अल शिफा नर्सिंग होम पर जांच में जिन डाक्टर का उल्लेख था डॉक्टरों का वहां उपस्थित नहीं मिला ।इसके साथ ही अवध मेडिकल एवं नर्सिंग होम तुलसीपुर की जांच की गई है और कारण बताया गया है कि उनके पास ना तो कोई वैध पेपर है और ना ही रजिस्ट्रेशन करवाया है इसके अलावा हॉस्पिटल में लगातार इलाज किया जा रहा है जिसको लेकर उसे सीज किया गया । जिससे तुलसीपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के जांच और कार्रवाई से हडकम्प मचा हुआ है।
Comment List