सी टेट की परीक्षा में परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं के बीच अवस्थाओं का रहा बोल वाला
On

जलालपुर अम्बेडकरनगर। हाड़ कपांउ ठंड में परीक्षार्थी अध्यापक पात्रता परीक्षा सी टेट में किसी तरह तो सम्मिलित हो गये परन्तु परीक्षा केन्द्रो पर अव्यवस्थाओं का बोल वाला रहा परीक्षार्थी सा समय परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए तमाम कठिनाइयों का सामना करते हुए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा में सम्मिलित हुए।तहसील क्षेत्र जलालपुर के सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षार्थियों के साथ आए हुए अभिभावक ठंड से बचने के लिए इधर-उधर अलाव की व्यवस्था ढूंढते नजर आये किसी तरह से अपने को ठंड से बचाने का प्रयास किया।
कई केन्द्रो पर अवस्थाएं भी नजर आई दूर दराज से आए हुए परीक्षार्थी जिनके पास मोबाइल,बैग,ठंड से बचने के लिए कंबल आदि सामान था उसको सुरक्षित रखने के लिए विद्यालय प्रबंधक ने व्यवस्था की थी,परंतु वहीं पर जलालपुर बसखारी मार्ग पर स्थित है राजाराम महाविद्यालय अशरफपुर मजगवां में परीक्षार्थियों के सामानों को रखने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं थी। जब महाविद्यालय के प्रशासन से इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने बताया कि हमें शासन की तरफ से कोई भी गाइडलाइन नही मिली है परीक्षार्थी मेन रोड स्थित एक दुकान पर अपना सामान रखने के लिए गये तो दुकानदार 30 रुपये प्रति नग के हिसाब सामान रखने की बात कही।मजबूरन परीक्षार्थी 30 रुपये दुकानदार को रखा था।इस प्रकार कडा़के की ठंड में परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्रो पर रख रखाव के लिए कोई व्यवस्था न होने से भारी कठिनाईयो का सामना करना पड़ा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List