अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार बुरी तरह से घायल
डाक्टरों ने हालात गंभीर देखते हुए किया जिला अस्पताल रेफर
(रिपोर्ट- मनोज पाण्डेय)
महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के पेडा़री चौराहे पर शुक्रवार की रात करीब आठ बजे अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को रतनपुर सीएचसी में भर्ती करवाया जहां डाक्टरों ने हालात गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपालपुर टोला महान निवासी बाबूलाल पुत्र पारस अपनी बाइक यूपी 52 एएन 9938 पर सवार होकर नौतनवां के तरफ जा रहा था कि पेडा़री चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दिया। उक्त घटना में बाइक सवार बाबूलाल बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कोऔ इलाज के लिए रतनपुर सीएचसी में भर्ती करवाया जहां डाक्टरों ने हालात गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तथा परिजनों को सूचना दे दिया गया है।
Comment List