गोरखपुर लोकसभा से 8 प्रत्याशियों ने शुक्रवार को किया नामांकन, गोरखपुर लोकसभा से 12 प्रत्याशी कर चुके  नामांकन

बांसगांव लोकसभा से आज चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन

 गोरखपुर लोकसभा से 8 प्रत्याशियों ने शुक्रवार को किया नामांकन, गोरखपुर लोकसभा से 12 प्रत्याशी कर चुके  नामांकन

बांसगांव लोकसभा से दो प्रत्याशी पहले कर चुके हैं नामांकन, अब तक  6 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

गोरखपुर। लोकसभा गोरखपुर से आठ प्रत्याशियों ने किया आज नामांकन भारतीय जनता पार्टी से रवींद्र शुक्ला उर्फ रवि किशन गठबंधन से काजल निषाद जन वादी पार्टी से श्रवण कुमार भारतीय सर्व धर्म पार्टी से संजय सिंह राणा भागीदारी पार्टी से शिव शंकर प्रजापति भारतीय जवान किस पार्टी से आनंद कुमार यादव निर्दल नफीस अख्तर मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल से सोनू राय ने रिटर्निंग ऑफिसर जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम  कैंपियरगंज रोहित मौर्य सहायक रिटर्निग अफसर/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के समक्ष अपना अपना नामांकन किया।
 
गोरखपुर लोकसभा से तीन प्रत्याशियों ने आज पर्चा लिया सुभाष पलक धारी तिवारी भारतीय लोकमत पार्टी सतीश सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी सत्येंद्र कुमार बहुजन मुस्लिम पार्टी से पर्चा लिया। लोकसभा बांसगांव से चार प्रत्याशियों ने किया आज नामांकन भारतीय जनता पार्टी से कमलेश पासवान गठबंधन से सदल प्रसाद निर्दल हीरालाल निर्दल रामा ने रिटर्निंग अफसर जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन  रिटर्निग ऑफिसर एसडीएम गोला केसरी नंदन के समक्ष नामांकन किया।
 
गोरखपुर लोकसभा से 8 प्रत्याशियों ने आज किया नामांकन चार प्रत्याशी पहले कर चुके हैं नामांकन अब तक गोरखपुर लोकसभा से 12 प्रत्याशी कर चुके  नामांकन
बांसगांव लोकसभा से आज चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन
बांसगांव लोकसभा से दो प्रत्याशीपहले कर चुके हैं नामांकन अब तक 6 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
गोरखपुर लोकसभा से तीन प्रत्याशियों ने आज पर्चा लिया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|